मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होममनोरंजनAbhishek Bajaj: एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल को लेकर तिलमिलाए बिग बॉस 19...

Abhishek Bajaj: एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल को लेकर तिलमिलाए बिग बॉस 19 फेम, अशनूर कौर संग फेक रिश्ते के आरोप पर कहा- ‘वो खुद नीचे हैं…’

Date:

Related stories

Abhishek Bajaj: बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज बेघर हो चुके हैं लेकिन उनके फैंस यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार अभिषेक अब घर में दिखाई नहीं देंगे। यह सच है कि बिग बॉस 19 में उनका सफर काफी दिलचस्प रहा लेकिन शो के बाहर उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल कभी भी आरोप लगाने में पीछे नहीं रही। वहीं घर से बेघर होने के बाद अभिषेक बजाज इस पर बात करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा पहले हम अलग हो चुके हैं और इस तरह के आरोप बुनियाद है। इसके साथ ही अशनूर कौर के साथ रिश्ते पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।

आकांक्षा जिंदल के आरोप पर क्या बोले बिग बॉस 19 फेम अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज से जब यह पूछा जाता है कि आप पर आरोप लगाया गया है कि आप 21 साल की लड़की के साथ एक बार फिर से इतिहास दोहरा रहे हैं। इस पर अभिषेक कहते हैं कि मैं यहां तक पहुंचा बहुत मेहनत करके आया हूं जो चीज पास्ट में म्यूचुअल हो चुकी है। हम अलग हो चुके हैं सालों पहले बचपन में हुआ था आज आप क्यों आ रहे हैं क्योंकि मै उठ रहा हूं। आप उसे फेम को बर्बाद करना चाहते हैं। ये सोशल मीडिया पैराडाइज होते हैं।

अशनूर कौर संग रिश्ते को फेक बताने के आरोप पर क्या बोले Abhishek Bajaj

इतने पर ही अभिषेक बजाज नहीं रुकते हैं और वह कहते हैं कि जब आप ऊंचाई पर जाते हैं तो लोग आपको नीचे खींचना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि उन्हें काम मिले और आगे लाइफ में बढे। अशनूर कौर के साथ रिश्ते को गेम प्लान बताने के आरोप पर अभिषेक बजाज ने कहा यह उनका कैरेक्टर डिफाइन करता है कि वह कैसी सोच रखती हैं और जिसने यह बात की है वह पास्ट था मेरा। सब मुझे प्यार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि रियल अभिषेक बजाज कौन है तो उनसे देखा नहीं जा रहा है।

जहां तक बात करें बिग बॉस 19 की तो अभिषेक बजाज के एविक्शन ने निश्चित तौर पर लोगों को बड़ा झटका दिया है और इससे अनफेयर बताया जा रहा है क्योंकि उन्हें लोग टॉप 2 मान रहे थे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories