Abhishek Bajaj: बिग बॉस 19 की शुरुआत के बाद से अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती लगातार चर्चा में बनी हुई है। दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते हैं लेकिन घर के भीतर कंटेस्टेंट और बाहर भी लोग उनके रिश्ते पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं। वहीं इस सब के बीच आकांक्षा जिंदल यानी अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ इस पर रिएक्ट करती नजर आई। वह कहती हैं कि अशनूर को वह ब्लॉक कर रहा है। उन्होंने टेली चक्कर के साथ बातचीत में कहा कि अभिषेक बजाज की वजह से अशनूर किसी से बात नहीं कर पाती है। आइए जानते हैं आकांक्षा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और रिलेशनशिप को लेकर क्या कहा।
अभिषेक बजाज का बिग बॉस 19 में गेम प्लान को आकांक्षा ने बताया फेक
अभिषेक बजाज बिग बॉस में अशनूर कौर के रिश्ते को लेकर जब आकांक्षा जिंदल से सवाल किया गया और कहा गया कि उन्हें साथ में जोड़ा जा रहा है। उन्हें बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है। आपको ऐसा क्या लग रहा है। इस पर आकांक्षा कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि कुछ भी रियल है। मुझे लगता है कि अशनूर उस लेवल की इमोशनल हो चुकी है जहां वह अभिषेक को सच्ची दोस्ती कंसीडर करने लगी और यहीं से शुरुआत होती है।
शादी के बाद कैसा था अभिषेक बजाज का आकांक्षा के साथ रिश्ता
आकांक्षा अभिषेक बजाज को लेकर कहती है कि मैं भी तो पहले दोस्त थी दूसरी लड़की जो मुझे कॉल करके यह बातें बताई वह भी मेरी दोस्त थी। शादी के टाइम पर हमारी दोस्ती थी और शादी के टाइम में उसे पॉइंट करना शुरू कर दिया थ।इसके अलावा वह कहती है कि शादी के बाद पहला शो जब उसका आने वाला था शादी के 3 महीने बाद। शूट पर मुझे नहीं लेकर गया। मुझे बताया कि वहां तैयारी नहीं है वहां आप क्या करोगे। बाद में मुझे पता था कि उस लड़की के साथ भी था।
क्या बिग बॉस 19 में अशनूर कौर का गेम खराब कर रहे Abhishek Bajaj
आकांक्षा कहती है कि अशनूर को अभिषेक बजाज अभी भी बस ब्लॉक कर रहा है किसी और को कनेक्ट नहीं करने दे रहा है। किसी और से अशनूर क्यों नहीं बात कर रही है वह तो इतनी स्वीट है। इंडस्ट्री में इतने टाइम से है वह काफी स्वीट है बच्ची है अभी वह 21 की। अभिषेक को लेकर उनकी एक्स वाइफ कहती है कि वह अशनूर का काट रहा है और वह कट रही है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस 19 को लेकर अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ सामने आई हो इससे पहले भी वह तमाम आरोप बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट पर लगा चुकी हैं। ऐसे में शो खत्म होने के बाद अभिषेक की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना दिलचस्प है।