Home मनोरंजन Abhishek Malhan का जिया शंकर के साथ नहीं है वास्ता, अफवाहों से...

Abhishek Malhan का जिया शंकर के साथ नहीं है वास्ता, अफवाहों से परेशान बिग बॉस फेम बोले ‘चैप्टर वहीं खत्म हो गया’

Abhishek Malhan: अभिषेक मल्हान ने जिया शंकर के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है। निश्चित तौर पर बात बना रहे लोगों को झटका लग सकता है।

Abhishek Malhan
Photo Credit- Google Abhishek Malhan

Abhishek Malhan: जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की जिंदगी फिलहाल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां उनकी इंगेजमेंट की खबरें लगातार वायरल हो रही है। बीते दिन एक मिस्ट्री मैन की झलक दिखाई गई जिसके बाद भी अफवाहों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन इस सब के बीच बिग बॉस ओटीटी रनर अप और फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे चौड़े नोट के साथ अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने इशारों में बताया कि उनका जिया शंकर के साथ कोई वास्ता नहीं है।

Abhishek Malhan और जिया शंकर के बीच नहीं है कोई रिश्ता

अभिषेक मल्हान ने कहा, “मैं एक बात बहुत साफ़ कर देना चाहता हूं—प्लीज़ मेरा नाम किसी के साथ जोड़ना बंद करें। मैं तीन साल पहले एक शो का हिस्सा था, और वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया। मेरी पसंद और स्टैंड तब बहुत साफ़ थे, और तब से कुछ भी नहीं बदला है। निराशा की बात यह है कि यह एक पैटर्न बन गया है। लगभग हर साल, अचानक, बिना किसी वजह या कॉन्टेक्स्ट के वही नैरेटिव फिर से सामने आ जाते हैं। मैं भी इसे देख सकता हूँ, और मेरा मानना ​​है कि ऑडियंस भी इस पैटर्न को नोटिस करने के लिए काफी स्मार्ट है।”

अभिषेक मल्हान ने की ये अपील

जया शंकर के साथ नाम जोड़े जाने के बीच अभिषेक मल्हान ने कहा, “मैं ऐसे गेम्स, अंदाज़ों, या फालतू के अंदाज़ों में एंटरटेन या हिस्सा नहीं लेता। मैं अपने काम पर फोकस करना और पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ना पसंद करता हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इसका सम्मान करें और चीज़ों को आराम करने दें।”

जिया शंकर के मिस्ट्री मैन की झलक ने भी मचाई सनसनी

बीते दिन जया शंकर ने मिस्ट्री मैन के साथ एक झलक दिखा कर 2026 की शुरुआत और 2025 के सभी अफवाहों को विराम लगाते हुए देखी थी लेकिन लोग बात बनाने में पीछे नहीं रहे। अभिषेक मल्हान के साथ उनके इंगेजमेंट की खबरें लगातार वायरल होती रही अब अभिषेक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Exit mobile version