Abir Gulaal: Fawad Khan और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल’ को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पहलगाम टेरर अटैक के बात इस फिल्म को बैन करने की मांग की गई तो वहीं अब यह भारत में रिलीज नहीं होने वाली है। इस सबके बीच यूट्यूब चैनल से ‘Abir Gulaal’ सॉन्ग ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को डिलीट कर दिया गया है। यह निश्चित तौर पर मेकर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है। हालांकि Vaani Kapoor भी खौफ में आ गई और ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से न सिर्फ अबीर गुलाल सॉन्ग को बल्कि रील्स को भी डिलीट कर चुकी है।
फवाद खान संग अबीर गुलाल सॉन्ग में रोमांस करने वाली वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम से भी की सफाई
अरिजीत सिंह की आवाज में जब ‘Abir Gulaal’ का गाना खुदाया इश्क जारी किया गया था तो इसे लेकर Vaani Kapoor Fawad Khan के साथ इठलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। एक के बाद एक रील भी वह फैंस के साथ शेयर करती हुई दिखी लेकिन अब जब इसे यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया तब वाणी कपूर अपने इंस्टाग्राम से भी इसे साफ कर चुकी है। फिलहाल वाणी कपूर के इंस्टाग्राम पर सिर्फ ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ की अनाउंसमेंट वीडियो है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे ट्रोल करने में अभी पीछे नहीं हैं।
Vaani Kapoor और फवाद खान स्टारर Abir Gulaal Song को YouTube से हटाने का क्यों लिया गया फैसला
जहां एक तरफ ‘अबीर गुलाल’ को लेकर वाणी कपूर और Fawad Khan प्रमोशन में जुटे हुए हैं और एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ अब यूट्यूब से झटका लगा। ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल और सारेगामा के YouTube चैनल पर अब यह गाना लोग नहीं देख पाएंगे क्योंकि इसे हटा दिया गया है। खुदाया इश्क को अरिजीत सिंह ने इसे आवाज दी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया था। Abir Gulaal कंट्रोवर्सी के बीच सोंग्स को डिलीट करने का फैसला निर्माता की तरफ से लिया गया है जिसके पीछे की वजह पहलगाम अटैक के बाद लोगों के बीच गुस्सा बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि रोमांटिक बॉर्डर लव स्टोरी ‘अबीर गुलाल’ जिसमें फवाद खान और Vaani Kapoor लोगों को लुभाने के लिए तैयार थे। 9 मई को इसकी रिलीज पर अब संकट है।