Abir Gulaal Teaser: पाकिस्तानी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर Fawad Khan जिन्हें लेकर दीवानगी न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी किस कदर है इसमें कोई शक नहीं है। वहीं इस सबके बीच Vaani Kapoor के साथ उनकी आने वाली फिल्म अबीर गुलाल टीजर जारी किया गया। इसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। कुछ ही सेकंड के इस टीजर को लोग बार-बार देखने के लिए मजबूर हैं। हो भी क्यों ना क्योंकि मेकर्स ने इसे जिस तरह से बनाया है वह लोगों को उनके प्यार में रंग देने के लिए काफी है। हालांकि कुछ लोग इस पर विवाद करना भी शुरू कर चुके हैं।
Fawad Khan और वाणी कपूर की जोड़ी से Abir Gulaal Teaser में नहीं हटेगी नजरें
अबीर गुलाल टीजर की बात करें तो इसमें फवाद खान और Vaani Kapoor से इसकी शुरुआत होती है। जहां Fawad Khan ‘कुछ ना कहो’ बॉलीवुड सॉन्ग को गुनगुनाते हुए नजर आते हैं। उनके चेहरे का एक्सप्रेशन या बात बताने के लिए काफी है कि वह किस कदर प्यार में हैं। वहीं दूसरी तरफ वाणी कपूर उन्हें देखकर मुस्कुरा रही होती है। दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आते हैं। इसके बाद वाणी पूछती है, “अबीर सिंह फ्लर्ट कर रहे हो।” इस पर फवाद कहते हैं, “क्या तुम चाहती हो कि मैं करूं।” Abir Gulaal Teaser के साथ फिल्म की रिलीज तारीख की भी पुष्टि कर दी गई है।
Abir Gulaal को लेकर इस दिन आ रहे फवाद खान और वाणी कपूर
Vaani Kapoor ने अबीर गुलाल टीजर को इंस्टाग्राम से जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंतजार खत्म अबीर गुलाल और Fawad Khan के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं 9 मई को सिनेमाघर में मिलते हैं।” यह लव स्टोरी निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है। Aarti S Bagdi के निर्देशन में यह फिल्म बनी है जो लोगों के बीच फिलहाल डिमांड में रहने वाली है।
क्यों लोग कर रहे Abir Gulaal Teaser को देख बवाल
हालांकि अबीर गुलाल टीजर को देखने के बाद फवाद खान और वाणी कपूर के फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो पाकिस्तानी एक्टर को बॉलीवुड फिल्म में लेने को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू करते दिखे हैं। इस पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मेकर्स से तीखे सवाल पूछ रहे हैं।