Home मनोरंजन Aditya Dhar विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बेटे का नाम जान...

Aditya Dhar विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बेटे का नाम जान नहीं रोक सके जज्बात, जानिए ‘धुरंधर’ डायरेक्टर का कनेक्शन

Aditya Dhar: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बेटे का नाम सुनकर आदित्य धर कमेंट किए बिना नहीं रह सके। आखिर क्या है कनेक्शन जिसकी वजह से उन्होंने प्यार लुटाया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Aditya Dhar
Photo Credit- Google Aditya Dhar

Aditya Dhar: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते दिन अपने बेटे के नाम को दुनिया के सामने रिवील किया। विहान नाम के साथ सोशल मीडिया पर विक्की कैटरीना का बेटा ट्रेंड में आ गया लेकिन कुछ ही देर के बाद फ्रेंड्स ने क्या यह निकाला कि विहान का विक्की कौशल के एक आईकॉनिक किरदार से कनेक्शन है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की जिसमें वह मेजर विहान शेरगिल के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके निर्देशक कोई और नहीं बल्कि धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर थे। ऐसे में जब आदित्य धर ने विक्की और कैटरीना के बेटे का नाम विहान देखा तब कमेंट किए बिना नहीं रह सके।

Aditya Dhar ने कमेंट में लुटाया विक्की कौशल की फैमिली पर प्यार

विक्की कैटरीना के बेटे विहान के पोस्ट पर आदित्य धर ने कुछ ऐसा लिखा जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। जहां धुरंधर डायरेक्टर ने कमेंट में कहा, “विक्की कैटरीना बहुत-बहुत बधाई!! मेरे विक्कू, मेजर विहान शेरगिल को पर्दे पर जीवंत करने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जीवन सच में पूरा हो गया है। आप तीनों को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद। आप दोनों असाधारण माता-पिता बनने जा रहे हैं।”

विक्की कौशल कैटरीना कैफ ने इस तरह नाम किया रिविल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे के नाम के अनाउंसमेंट के साथ पोस्ट में लिखा था, “हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल। प्रार्थनाएं कबूल हो गईं। ज़िंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया एक पल में बदल गई। शुक्रिया शब्दों से परे।” वहीं फोटो में विक्की कैटरीना और उनके बेटे के हाथ की झलक दिखाई देती है।

आदित्य धर और विक्की कौशल का कनेक्शन

गौरतलब है कि विक्की और आदित्य धर की टॉप फिल्मों में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का नाम शुमार है जिसमें विहान के किरदार ने लोगों का दिल जीता था। इस फिल्म की कमाई काफी चर्चा में रही थी यही वजह है कि आदित्य धर ने खुद कुछ ही दिन पहले विक्की कौशल को धुरंधर कहा था। ऐसे में धुरंधर डायरेक्टर का कमेंट फिलहाल लोगों का ध्यान खींच रहा है।

जहां तक बात करें आदित्य धर की तो फिलहाल वह अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर काफी चर्चा में है जो भारत में 800 करोड़ के करीब कमा चुकी हैं। वहीं विक्की बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की लव एंड वार में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version