Home Viral खबर बिच्छू के साथ Ahaan Panday की दरिंदगी देख नहीं हुआ लोगों को...

बिच्छू के साथ Ahaan Panday की दरिंदगी देख नहीं हुआ लोगों को यकीन, 300 करोड़ी Saiyaara हीरो ने करवा ली फजीहत

Ahaan Panday: सैयारा एक्टर अहान पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिच्छू खाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से लोग ट्रोल करने लगे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Ahaan Panday
Photo Credit- Google Ahaan Panday

Ahaan Panday: कहते हैं पापुलैरिटी साथ में आपके लिए काफी मुसीबत भी लेकर आती है। सैयारा रिलीज होने से पहले इक्का दुक्का लोग ही होंगे जो अहान पांडे को जानते होंगे लेकिन 300 करोड़ कमाने वाली Saiyaara हीरो को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ इस पापुलैरिटी की वजह से उन्हें कई दफा मुश्किलों में देखा जा रहा है जहां फिलहाल बिच्छू के साथ दरिंदगी दिखाने की वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। Ahaan Panday ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी उनके इस कांड की वजह से उनकी छीछालेदर होगी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

थाईलैंड में ये क्या करते नजर आए अहान पांडे

Saiyaara के बाद मिली पापुलैरिटी के बाद Ahaan Panday का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह थाईलैंड के स्ट्रीट फूड को खाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह फ्राई बिच्छू खाते हुए दिखे। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का दिमाग हिल गया और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह जीव हत्या कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अहान पांडे बिच्छू खाते हुए लीन नजर आ रहे हैं और इस दौरान तरह-तरह के एक्सप्रेशन दे रहे हैं जो दिखाता है कि वह बिच्छू का किस तरह से लुत्फ उठा रहे हैं।

Ahaan Panday की हो गई बेइज्जती

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है और अहान पांडे को लेकर एक यूजर ने क सबका क्रश अब भ्रष्ट हो गया तो एक ने कहा देख लो पंडित जी को। एक ने कहा, “वह ब्राह्मण है पंडित क्यों।” एक ने कहा ब्राह्मण होकर भी तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी तो एक ने कहा यह पंडित जी दावत खा रहे हैं और बाकी पंडित जी धर्म बचा रहे। वहीं एक यूजर ने कहा सैयारा देखकर लड़कियां एक-एक बाल्टी आंसू बहा रही थी इसके लिए। एक ने कहा पंडित के नाम पर कलंक हो।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली Ahaan Panday की अनीत पड्डा के साथ Saiyaara की 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Exit mobile version