Home मनोरंजन Aishwarya Rai: गीता श्लोक ऑन दुपट्टा! Cannes 2025 से Gaurav Gupta के...

Aishwarya Rai: गीता श्लोक ऑन दुपट्टा! Cannes 2025 से Gaurav Gupta के ब्लैक गाउन में बनारसी केप की क्यों हो रही हर तरफ चर्चा, लोग बोले- ‘सिंदूर कहां गया’

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय अपने कान्स 2025 लुक से हर बार लोगों का दिल जीत लेती है और ऐसा एक बार फिर हुआ। जहां वह गौरव गुप्ता के ब्लॉक गाउन को बनारसी केप के साथ स्टाइल कर चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर उनके लुक को देखकर लोग प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

0
Aishwarya Rai
Photo Credit- Google Aishwarya Rai

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय का अंदाज निराला है तभी तो एक बार फिर अपने कान्स लुक से चर्चा में आ गई है। Cannes 2025 में पहले बनारसी साड़ी और सिंदूर में बवाल मचाने के बाद इस खूबसूरत हसीना ने अब ब्लैक गाउन से लोगों का ध्यान खींचा है। गौरव गुप्ता के इस गाउन के केप की हर तरफ चर्चा हो रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि Aishwarya Rai ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया है। कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके इस कान्स 2025 लुक को देखने के बाद ट्रोल करने की कोशिश कर रहे है तो फैंस के बीच वह लाइमलाइट में आ गई है।

गौरव गुप्ता की ड्रेस में ऐश्वर्या राय ने फैशन का दिखाया जलवा

जहां तक बात करें Aishwarya Rai के इस कान्स 2025 लुक की तो गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन ब्लैक ड्रेस में वह बवाल नजर आई है। इसे उन्होंने बनारसी केप के साथ स्टाइल किया है। हालांकि लोगों का ध्यान तो बनारसी केप पर लिखे गीता श्लोक पर अटक गई जहां संस्कृत में कर्मण्येवाधिकारस्ते श्लोक लिखा हुआ है। यह वाकई उनके फैशन सेंस में एक अलग टच दे रहा है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल से हटके इस बार उनका बदला हुआ Cannes 2025 लुक देखने को मिला और उन्होंने साइड पार्टेड शॉर्ट कर्ली हेयर स्टाइल से अपने लुक में खास तड़का लगाती दिखी।

Cannes 2025 से Aishwarya Rai के इस लुक को देख लोगों ने किया इस तरह रिएक्ट

ऐश्वर्या राय के इस कान्स 2025 गाउन लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है और फैंस उन्हें लेकर दीवानगी जाहिर करते हुए दिखे। लोग प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। उनके लुक को देखने के बाद लोग इसकी तुलना ब्लैंकेट से करते हुए नजर आए। वहीं एक यूजर ने कहा आज सिंदूर कहां गया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि Aishwarya Rai का इंडियन लुक हो या वेस्टर्न लुक उनके फैंस के दिल को जीतने के लिए काफी होता है।

पिछले लंबे समय से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू चलाती हुई आई है और ऐसे में 2025 भी उनके फैंस के लिए स्पेशल रहा।

Exit mobile version