Home मनोरंजन Cannes Film Festival 2025 में Aishwarya Rai Bachchan के सिंदूर को देख...

Cannes Film Festival 2025 में Aishwarya Rai Bachchan के सिंदूर को देख लोगों को क्यों आयी Operation Sindoor की याद? लुक पर जानें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

Cannes Film Festival 2025 में Aishwarya Rai Bachchan का सिंदूर लुक छा गया। उनकी मांग में लगे सिंदूर को देख लोगों को Operation Sindoor की याद आ गई और वो इसकी जमकर तारीफ करने लगे।

0
Cannes Film Festival 2025
Cannes Film Festival 2025 : Picture Credit: Google

Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन परिवार की खूबसूरत बहू एश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से सितारों के मेले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की जान और शान बन गई हैं। उनका साड़ी में लगा सिंदूर लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि, उन्होंने इस 51 साल की हसीना की तारीफ के कसीदे गढ़ दिए।इतना ही नहीं वो इसे पहलगाम के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए Operation Sindoor से भी जोड़ने लगे। Manish Malhotra Saree Collection का ये अब तक सबसे बेस्ट लुक माना जा रहा है। सफेद साड़ी में वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।

Aishwarya Rai Bachchan का Cannes Film Festival 2025 लुक छा गया

Bollywood Actress Aishwarya Rai Bachchan के इस खास लुक को Social Media पर dietsabya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एश्वर्या राय बच्चन ने मैरुन कलर की ज्वेलरी के साथ सफेद कलर की हैंडलूम साड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान उनके हाथ में भी खास तरह की रिंग थी। लाइट साड़ी पर हैवी शॉल एक्ट्रेस के लुक को पहले से ज्यादा एलिगेंट बना रही थी। लेकिन मीडिया और फैंस में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान एश्वर्या राय बच्चन की मांग में लगे लाल सिंदूर ने खींचा। ये सिर्फ भारतीय संस्कृति को नहीं दिखा रहा था, बल्कि उन तमाम लोगों की जुबान भी बंद कर रहा था जो कहते हैं कि, Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Divorce हो गया है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने इसे भारत के पाकिस्तान पर किए ऑपरेशन सिंदूर से भी जोड़कर देखा।

एश्वर्या राय बच्चन के सिंदूर को देख लोगों को आयी Operation Sindoor की याद

कान्स फिल्म फेस्टिवस 2025 इस समय फ्रांस में चल रहा है। ये 13 से 24 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान देश और दुनिया के तमाम बड़े सितारे यहां पर अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचेंगे। इसी कड़ी में एश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने स्टाइल को रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट किया। जिस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर लिखता है कि, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि, ये सिंदूर Operation Sindoor को सपोर्ट कर रहा है”। दूसरा लिखता है “Cannes Film Festival 2025 Best Look” तीसरा लिखता है, “ऑपरेशन सिंदूर ने तालाक की खबरों पर लगाई लगाम”। इस तरह तमाम सारे लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Exit mobile version