Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का नाम जब भी लिया जाता है तो उनके साथ श्रीदेवी खुद बखुद जुड़ जाती हैं। यही वजह है कि 2025 में एक्ट्रेस ने Cannes 2025 डेब्यू किया तो उनके लुक को देखने के बाद लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई है। कहा जा रहा है कि हम होमबाउंड फिल्म के लिए पहुंची Janhvi Kapoor ने अपनी मां को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है। इस दौरान वह जिस अंदाज में नजर आए उसे देखने के बाद सालों पहले की श्रीदेवी को लोग एक बार फिर याद करते हुए दिखे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि जाह्नवी कपूर का यह लुक ऑन टॉप है जिसे उन्होंने घुंघट के साथ स्टाइल किया।
क्या है कान्स 2025 में श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor के लुक में खास
श्रीदेवी से परे तरुण तहिलियानी की इस रोज पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर वाकई किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं लग रही है। मैटेलिक शीन फैब्रिक में तैयार किए गए इस Cannes आउटफिट में लॉन्ग ट्रेल है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ ही देसी और विदेशी फ्यूजन के साथ ड्रेस को तैयार किया गया जो निश्चित तौर पर Janhvi Kapoor के लुक में चार चांद लगा रहा है। हमेशा की तरह ग्लोइंग मेकअप और डार्क लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया। लो बन हेयर स्टाइल इस लुक के साथ काफी जंच रहा है।
जाह्नवी कपूर का Cannes लुक है श्रीदेवी की कॉपी
इस दौरान लोगों का जिस चीज में ध्यान खींचा वह है Janhvi Kapoor का घूंघट वाला अंदाज जो सालों पहले श्रीदेवी ने क्रिएट किया था। उसी को रिक्रिएट करते हुए जब जाह्नवी कपूर दिखी तो लोगों ने इसे अपनी मां को ट्रिब्यूट बताया है। dietsabya इंस्टाग्राम चैनल से इस वीडियो को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं इस लुक को देखकर यूजर्स जानवी कपूर को श्रीदेवी की कॉपी बता रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि Janhvi Kapoor का यह कान्स लुक काफी स्पेशल है जहां वह होमबाउंड फिल्म के लिए पहुंची है। इस दौरान उनके को स्टार ईशान खट्टर भी नजर आए जो उन्हें संभालते हुए दिखे हैं। डायरेक्टर नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है।