Ajey The Untold Story of a Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की कहानी जानने के लिए अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तो अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है। CBFC की तरफ से लंबे समय से फिल्म को लेकर तकरार जारी थी। पहले यह एक अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली थी लेकिन सीबीएफसी की तरफ से सर्टिफिकेट न देने की वजह से देरी हुई। हालांकि मुंबई हाई कोर्ट में Yogi Adityanath की जिंदगी पर आधारित फिल्म Ajey The Untold Story of a Yogi को हरी झंडी दे दी गई है। इसके बाद अब नई रिलीज तारीख की घोषणा की गई है जिसके लिए लोग सत्यमेव जयते कहते नजर आए।
आखिर कब देख सकेंगे अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी
सीबीएसई के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले के बाद Ajey The Untold Story of a Yogi के लिए नई रिलीज तारीख 19 सितंबर 2025 की गई है। नीतू मेंगी द्वारा निर्मित और रविंद्र गौतम द्वारा निर्देशित अजय अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं। नई पोस्ट के साथ इसकी घोषणा की गई जहां कहा गया, “प्रण लिया है वह पूरा करेंगे।”
सीएम Yogi Adityanath को चाहने वालो के लिए खास है Ajey The Untold Story of a Yogi
अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार क्रेज देखा जा रहा है यहां सीएम आदित्यनाथ को चाहने वाले इस फिल्म के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके टीचर ने तहलका मचा दिया था। कहा जा रहा है कि CBFC की तरफ से फिल्म में 29 कट लगाने के निर्देश दिए गए हैं तो टीजर के साथ कहा गया था, “बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं और उनके प्रकट होने का समय आ गया है।” टीजर में एक डायलॉग को खूब पसंद किया गया था जिसमें कहा गया था, “मुझे नेताओं की तरह बात करना नहीं आता लोग कहते हैं कि यह योगी है यह तुम्हारा क्या बिगाड़ लगा मगर वे लोग भूल रहे हैं कि चाणक्य भी एक योगी थे भगवान परशुराम भी एक योगी थे।”
योगी आदित्यनाथ पर आधारित कहानी Ajey The Untold Story of a Yogi के लिए लोगों को 19 सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।