Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘माफियाओं को घुटने पर लाकर…’ Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser...

‘माफियाओं को घुटने पर लाकर…’ Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser से Anant Joshi ने उड़ाया गर्दा! Nirahua और Paresh Rawal की झलक मात्र से लगा तड़का

Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी टीजर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर आपके रोमांच को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में है बायोपिक जिसमें अनंत जोशी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।

Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser

Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की हर तरफ चर्चा होती है। वह प्रदेश की जिम्मेदार जिस तरह से संभाल रहे हैं उसे लेकर अक्सर लोगों के बीच चर्चा होती है। लोग उन्हें अपना आइडल भी मानते हैं। हालांकि इस सबके बीच उनकी अनकही कहानी दिखाए जाने की तैयारी है दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बायोपिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी टीजर जारी किया गया है। इस टीजर को जारी करते हुए मेकर्स ने फैंस को तोहफा दिया है। आइए देखते हैं कुछ ही मिनट के इस Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser में कैसे छा गए हैं Anant Joshi, निरहुआ और परेश रावल।

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी टीजर ने बढ़ाई लोगों की बेताबी

Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं और उनके प्रकट होने के समय आ गया है।” वीडियो की शुरुआत इस आवाज से होती है कि मुझे नेताओं की तरह बात करना नहीं आता लोग कहते हैं कि यह योगी है यह हमारा क्या बिगाड़ लेगा। मगर वे लोग भूल रहे हैं चाणक्य भी एक योगी थे। भगवान परशुराम भी एक योगी थे। आज यह योगी प्रण लेता है आप सबको भय मुक्त प्रदेश देने के लिए इन माफियाओं को उनके घुटने पर लाकर उनसे माफी मंगवाऊंगा।

Anant Joshi ने Ajey The Untold Story Of Yogi Teaser टीजर में किया धमाका

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी टीजर मे Dinesh Lal Yadav Nirahua जो भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं उसके अलावा परेश रावल की झलक भी दिखाई देती है। कहने में दो राय नहीं है की अनंत जोशी योगी के लुक में परफेक्ट बैठ रहे हैं और उनकी एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक परफेक्ट है जो इस फिल्म को रोमांचक बनाने के लिए काफी है। इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि अनंत एक बेहतरीन एक्टर है और यह निश्चित तौर पर फैंस की बेकरारी बढ़ाने के लिए काफी है।

Ravindra Gautam के निर्देशन में बनी Ajey The Untold Story Of Yogi 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक लेने के लिए तैयार है।

Exit mobile version