Ajey The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से इंस्पायर फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को लेकर लोगों में एक गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का गाना ‘Hain Taiyyar’ जारी किया गया है जिसमें सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। कहने में दो राय नहीं है की अनंत जोशी एक बार फिर परेश रावल और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ छा गए हैं। Ajey The Untold Story of a Yogi ‘है तैयार सॉन्ग’ इस बात को बखुबी बयां करने के लिए काफी है कि CM Yogi Adityanath की जिंदगी वाकई काफी इंस्पायरिंग है।
है तैयार सॉन्ग के बाद अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी के लिए बढ़ेगा जुनून
है तैयार सॉन्ग को जारी करते हुए लिखा गया, “Hain Taiyyar सिर्फ शब्द नहीं वचन है नया इतिहास रचने का।” Ajey The Untold Story of a Yogi के इस गाने की शुरुआत अनंत जोशी से होती है जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मेरे पास 20 रुपये थे 200 रुपये होते तो जो दीवार पर अश्लील बातें लिखी हुई है उस दीवार को बुलडोजर से गिरा देते।” ‘शेरों जैसी चाल गुस्सा आंखों में कमाल जो भी आया सामने समझो बिगड़े उसके हाल’ गाने के ये लाइन किसी को भी जुनूनी बना देने के लिए काफी है।
अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी सॉन्ग को बताया गया शब्द नहीं वचन
जहां तक बात करें सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित Ajey The Untold Story of a Yogi है तैयार की तो यह निश्चित ही आपके जज्बे को जुनून में बदल देने के लिए काफी है जो सिर्फ शब्द नहीं वचन है। जहां आप देख सकते हैं कि कैसे अनंत जोशी पहले एक कॉलेज में बदमाशों के खिलाफ उतरते हैं और फिर योगी बनकर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए तत्पर होते हैं। Hain Taiyyar song वाकई काफी खास है और यह आपको CM Yogi Adityanath के जुनून और उनके काम को लेकर जज्बे को सलामी दिखा सकता है। जाहिर तौर पर इस नए गाने को सुनने के बाद लोग सोनू निगम की आवाज के फैन हो गए हैं।