Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनAjith Kumar Racing: दुबई में जीत का जश्न मना रहे साउथ सुपरस्टार...

Ajith Kumar Racing: दुबई में जीत का जश्न मना रहे साउथ सुपरस्टार ने पत्नी पर लुटाया प्यार, भीड़ के बीच करते दिखे लिपलॉक

Date:

Related stories

Ajith Kumar Racing: साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाले अजित कुमार के सामने आज दुनिया नतमस्तक है। उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वहीं इस सबके बीच दुबई में होने वाले 24h कार रेसिंग में उन्होंने तीसरे नंबर पर अपनी जीत हासिल की है। इस तगड़े कंपटीशन में अजीत कुमार अपने कार के एक्सीडेंट होने के बाद भी सरवाइव करते रहे जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हालांकि जीत के बाद Ajith Kumar Racing का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए दिखे हैं। यह वीडियो फिलहाल चर्चा में है।

Video में Ajith Kumar Racing अपनी पत्नी से इस तरह मिले

वायरल हो रहे इस वीडियो को @ThalaAjith_FC x चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “क्या पल है अजित कुमार सर शालिनी मैम को किस कर रहे हैं। जीत के बाद के इस वीडियो में आप देखेंगे कि अजित कुमार की पत्नी शालिनी पहले उन्हें लिप लॉक करती है और उसके बाद उनसे गले मिलती है। यह निश्चित तौर पर अजित कुमार रेसिंग और उनकी फैमिली के लिए गर्व और जोश भरा पल है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे 24000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

एक्सीडेंट होने के बाद भी नहीं रुके एक्टर कर रहे Ajith Kumar Racing ट्रेंड

बता दे कि अजित कुमार को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही है और लोग अजित कुमार रेसिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अजित कुमार रेसिंग की तरफ से कई झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर करके कैपश्न में लिखा गया, “अजीत कुमार के लिए दोहरी सफलता 991 श्रेणी में तीसरा स्थान और GT4 श्रेणी में रेस का जोश। ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार जीत। अजीत कुमार रेसिंग सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है और वह इंडिया का नाम रोशन करते हुए नजर आए।

अजित कुमार सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हीरो बन चुके हैं उनके फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। ऐसे में हर तरफ उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories