Home मनोरंजन Akshay Kumar: 2 साल की देरी के बाद फिर ‘वेलकम टू द...

Akshay Kumar: 2 साल की देरी के बाद फिर ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर शोर शुरु, जानिए मेकर्स की तरफ से सरप्राइज देने की क्या है तैयारी

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम टू द जंगल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि बहुत जल्द वह अपने हिस्से की शूटिंग करने वाले हैं। आइए जानते हैं क्या है मेकर्स की तरफ से सरप्राइज की प्लानिंग।

Akshay Kumar
Photo Credit- Google Akshay Kumar

Akshay Kumar: यह बात सच है कि अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और फिलहाल इस लिस्ट में वेलकम टू द जंगल का नाम टॉप पर है। इसके लिए फैंस हर एक दिन की गिनती कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिंकविला के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि नवंबर में अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं और 15 दिन तक शूट करने वाले हैं। आइए जानते हैं 2026 की गर्मी में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर अपडेट क्या है।

शूटिंग को लेकर क्या है अक्षय कुमार के वेलकम टू द जंगल फैंस के लिए खास

वेलकम फिल्म की मशहूर फ्रेंचाइजी की शूटिंग पहले 2023 में ही शुरू होने वाली थी लेकिन 2 साल तक लगातार देरी के बाद अब आखिरकार मेकर्स ने इसे लेकर प्लानिंग कर ली है। अब कहा जा रहा है कि 15 दिन तक नवंबर में शूट किया जाएगा जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ उनकी पूरी टीम के मुख्य किरदारों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा मेकर्स अगले साल की शुरुआत तक बाकी शेड्यूल पूरा करने के प्लान में है ताकि 2026 के मध्य में इसे रिलीज किया जा सके। इसके अलावा वेलकम टू द जंगल के कई पार्ट्स को शूट किया जा चुका है।

इन सितारों से सजेगी Akshay Kumar की वेलकम टू द जंगल

बॉलीवुड की दुनिया की सबसे मशहूर और बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी के तौर पर वेलकम टू द जंगल की वापसी हो सकती है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है तो इसके साथ ही फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस जैसे बड़े नाम सामने आए हैं तो इसके अलावा कई मशहूर एक्टर्स इस फिल्म में नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवंबर में अक्षय कुमार अपने शेड्यूल को 15 दिन के लिए शूट करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियदर्शन के साथ उनकी आने वाली फिल्म भूत बंगला है।

Exit mobile version