Home मनोरंजन Akshay Kumar के बर्थडे के रंग में रंगे दिखे Tiger Shroff सहित...

Akshay Kumar के बर्थडे के रंग में रंगे दिखे Tiger Shroff सहित ये सितारे, क्या आपने देखा Jolly LLB 3 एक्टर का वायरल पोस्ट

Akshay Kumar: जॉली एलएलबी 3 से धमाल मचाने के लिए तैयार अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सितारों से उन्हें जमकर बधाई दी जा रही है।

Akshay Kumar
Photo Credit- Instagram Akshay Kumar

Akshay Kumar: 9 सितंबर का दिन जॉली एलएलबी 3 एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए काफी स्पेशल है क्योंकि इसी दिन एक नायाब सितारे का जन्म हुआ था। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 34 साल से लगातार फैंस का दिल जीतते हुए आ रहे हैं। आज जन्मदिन के मौके पर Akshay Kumar ने एक स्पेशल पोस्ट लिखकर फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए तो वही बॉलीवुड सेलेब्स से उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही है। अक्षय कुमार बर्थडे पर सितारों की लाइन लग गई जो उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिखे हैं। इस लिस्ट में Tiger Shroff से लेकर अनिल कपूर, अनन्या पांडे तक का नाम शुमार है।

34 साल के सफरनामे को लेकर भावुक हुए Akshay Kumar

Jolly LLB 3 एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी सभी फिल्मों के कोलैब के सामने पोज देते हुए दिखे। ऐसे में खास पोस्ट भी लिखा। उन्होंने कहा, “सभी को सुप्रभात 58 साल की मेहनत 34 साल इस इंडस्ट्री में 150 से ज्यादा फ़िल्में और अभी भी जारी है। उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर कभी विश्वास किया जिन्होंने टिकट खरीदे जिन्होंने मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, निर्देशित किया और मार्गदर्शन किया। यह मेरी यात्रा जितनी है आपकी भी है। मैं यहां बस आपके बिना शर्त समर्थन प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए धन्यवाद कहने आया हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं। मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अभी भी मुझ पर विश्वास करते हैं।”

बॉलीवुड सेलेब्स ने Jolly LLB 3 Actor अक्षय कुमार पर लुटाया प्यार

वहीं Akshay Kumar Birthday पर बॉलिवुड सेलेब्स से उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही है। जहां टाइगर श्रॉफ ने लिखा, “बैठकर अपने हीरो की फिल्म देखन से लेकर के साथ काम करने तक धन्यवाद जनरेशन को इंस्पायर करने के लिए सर।” तो ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी है। भूमि पेडणेकर से लेकर करीना कपूर ने हैप्पी बर्थडे फेवरेट और बिगेस्ट हग लिखा है। चंकी पांडे से लेकर पुलकित सम्राट, रकुल प्रीत, मानुषी छिल्लर, वाणी कपूर, दिशा पटानी से लेकर मौनी रॉय तक ने शुभकामनाएं दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और काजोल के साथ अनन्या पांडे ने भी Akshay Kumar केजन्मदिन पर खास पोस्ट लिखा है।

अक्षय कुमार बहुत जल्द जॉली एलएलबी 3 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अरशद वारसी दिखाई देंगे।

Exit mobile version