Akshay Kumar: जॉली एलएलबी 3 से अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर कोर्ट रूम ड्रामा से फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। 19 सितंबर को यह फिल्म दस्तक देने वाली है लेकिन इसकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है जहां पहले पुणे में एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद Akshay Kumar और Arshad Warsi को नोटिस भेजा गया था। वहीं इस सब के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Jolly LLB 3 मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस अर्जी को सिरे से खारिज कर दिया गया जहां ‘भाई वकील है’ गाने के खिलाफ रोक की अपील की गई थी।
क्या Akshay Kumar के पक्ष में रहा इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि जॉली एलएलबी 3 के गाने ‘भाई वकील है’ के बोल में कुछ भी ऐसा आपत्तिजनक नहीं मिला जो न्यायपालिका या कानूनी पेशे का मजाक उड़ाती हो। इसके साथ यह भी कहा गया कि टीजर और ट्रेलर को देखा गया जिसमें अपमान जैसा कोई भी पक्ष नहीं मिला। गाने के बोल भी आपत्तिजनक नहीं हैं तो ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से इसे हरी झंडी दे दी गई है यानी अक्षय कुमार की कॉमेडी सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं लोगों के लिए बड़ी खबर है।
मामू शब्द ने भी अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 की बढ़ाई मुसीबत
वहीं इससे पहले वकील वाजिद खान बिडकर द्वारा भी पुणे में शिकायत दर्ज है जहां कहा गया कि फिल्म में मामू शब्द का इस्तेमाल न्यायाधीशों के लिए किया गया है जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में आपत्तिजनक माना जाता है। इस मामले में पूछताछ के लिए Akshay Kumar और अरशद वारसी को नोटिस भेजा गया था। यह सच है कि 19 सितंबर को रिलीज होने वाली जॉली एलएलबी 3 को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जहां तक बात करें जॉली एलएलबी की तो 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें सौरभ शुक्ला के साथ वूमन ईरानी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं जॉली एलएलबी 2 2017 में रिलीज हुई थी जिसे फैंस से खूब प्यार मिला तो वहीं अब सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली Jolly LLB 3 के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।