Home मनोरंजन ‘एयरफोर्स की वर्दी पहनना…’ 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले...

‘एयरफोर्स की वर्दी पहनना…’ 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले Akshay Kumar के लिए स्पेशल है Sky Force, बताया ‘अविश्वसनीय’

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स उनके लिए वाकई स्पेशल है और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक फोटो शेयर कर दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो है चर्चा में।

0
Akshay Kumar
Photo Credit- Instagram Grab From Akshay Kumar

Akshay Kumar: वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स फिल्म को लेकर अक्षय कुमार लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। Sky Force को लेकर लगातार बज बरकरार है और इसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 24 जनवरी 2025 को यह रिलीज होने वाली है और ऐसे में Akshay Kumar ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर काफी इमोशनल है। स्काई फोर्स को उन्होंने अविश्वसनीय बताते हुए अपने दिल की बात कही है। उन्होंने फिल्म से एक लुक भी शेयर किया है जिसमें वह K.O. Ahuja की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Sky Force को लेकर Akshay Kumar ने कहीं दिल की बात

स्काई फोर्स को लेकर अक्षय कुमार ने अपनी दिल की बात कही है और उन्होंने लिखा, “मैं 150 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहा हूं लेकिन सच्ची कहानी पर आधारित शब्दों में कुछ अद्वितीय रूप से शक्तिशाली है और इसमें भी बढ़कर एयरफोर्स अधिकारी की वर्दी में कदम रखना अविश्वसनीय से कम नहीं है। Sky Force सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे साझा किया जाना चाहिए इसे कल से सिनेमाघर में देखें।”

Akshay Kumar की Sky Force क्यों है स्पेशल

जहां तक अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की बात करें तो यह 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निम्रत कौर जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी 80 करोड़ के बजट से Sky Force को तैयार की गई है। इसके प्रोड्यूसर अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे, दिनेश विजन है। हर गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले Akshay Kumar के लिए स्काई फोर्स फिल्म वाकई स्पेशल है क्योंकि इसमें वह हर बार से हटके अंदाज में दिखाई देंगे। निम्रत कौर के साथ उनकी केमिस्ट्री और वीर पहाड़िया के साथ उनकी एक्टिंग को लोगों से किस कदर प्यार मिलता है यह देखना दिलचस्प है।

Exit mobile version