Akshay Kumar की ‘वेलकम टू द जंगल’ में होगा पागलपन या पूरी अफरातफरी, कब हो रही सितारों से भरी फिल्म रिलीज

Akshay Kumar: वेलकम टू द जंगल से अक्षय कुमार कमाल दिखाने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में उनकी फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया गया है। आइए जानते हैं यूजर्स किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Akshay Kumar: कॉमेडी फिल्म और अक्षय कुमार का एक अलग ही रिश्ता नाता है जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं और यही वजह है कि मशहूर फ्रेंचाइजी वेलकम टू द जंगल का लोग इंतजार करते हुए नहीं थक रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच अब रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। अपनी नई और तगड़ी टीम के साथ वेलकम टू द जंगल से कब धमाका करने के लिए अक्षय कुमार आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या रखी गई है रिलीज तारीख जहां फिल्म की शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है। इसकी झलक ने सोशल मीडिया पर फैंस की बेचैनी बढ़ा दी थी।

आखिर कब रिलीज हो रही है Akshay Kumar की ‘वेलकम टू द जंगल’

अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब सिधवानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और दलेर मेहंदी जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं। वहीं वेलकम टू द जंगल की रिलीज तारीख 26 जून 2026 रखी गई है। अब ऐसे में वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे इंस्टॉलमेंट को लोग किस कदर पसंद करते हैं यह लोगों की नजर में रहने वाली है।

वेलकम टू द जंगल को लेकर क्या बोल रहे अक्षय कुमार के फैंस

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की रिलीज तारीख को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा एक जंगल में 20 से ज्यादा स्टार या तो जबरदस्त पागलपन होगा या पूरी तरह से अफरातफरी मैं दोनों के लिए तैयार हूं। वहीं एक यूजर ने लिखा स्टार कास्ट जबरदस्त है। जहां कुछ लोग इसे ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ्रेंचाइजी बता रहे हैं तो कुछ यूजर का कहना है स्टार कास्ट तो इंटरेस्टिंग है लेकिन मूवी भी अच्छी होनी चाहिए।

वेलकम के इस फ्रेंचाइजी वेलकम टू द जंगल को देखने के लिए 26 जून तक का फैंस को इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version