Home मनोरंजन हवाहवाई निकली अफवाहें! Cannes 2025 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt के...

हवाहवाई निकली अफवाहें! Cannes 2025 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt के स्टाइलिश लुक को देख क्यों यूजर ने किया ट्रोल, कहा ‘Deepika Padukone की कॉपी कैट’

Alia Bhatt: कान्स के लिए रवाना हुई आलिया भट्ट के स्टाइलिश लुक को देखने के बाद फैंस तो रह गए हैरान लेकिन कुछ लोग उन्हें दीपिका पादुकोण की कॉपी कैट कहते दिखे। आइए देखते हैं क्या है लुक में स्पेशल।

0
Photo Credit- Google Alia Bhatt

Alia Bhatt: क्या हवा हवाई निकली उन लोगों की बातें जो यह सोच रहे थे कि इस दफा कान्स 2025 में आलिया भट्ट नजर नहीं आएंगी। सोशल मीडिया पर अब एयरपोर्ट से उनकी तमाम झलकियां चर्चा में है जहां अपने स्टाइलिश लुक से वह लोगों के बीच लाइमलाइट बटोर रही हैं। उन्हें अलग अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसे देखने के बाद फैंस सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई Alia Bhatt का स्टाइल यूनिक है और वह हर बार लोगों को यह बताने में भी कामयाब होती है। इस बार आलिया भट्ट के लुक को देख दीपिका पादुकोण की कॉपी कैट भी कह दिया।

Alia Bhatt का Cannes 2025 से पहले का लुक है बेमिसाल

एयरपोर्ट से आलिया भट्ट के इस अपीरियंस को लेकर कहा जा रहा है कि वह कान्स 2025 में शिरकत करने के लिए रवाना हुई है। इस दौरान उन्होंने टाइट फिट क्रॉप व्हाइट टॉप को डेनिम के साथ पेयर करती दिखी। इस आउटफिट को ब्लेजर के साथ कंप्लीट टच देती हुई नजर आई। गोल्डन इयररिंग्स और गोल्डन फ्रेम ग्लास से वह अपने लुक में चार चांद लगा रही है। एक्ट्रेस ने साइड पार्ट शॉर्ट हेयर स्टाइल, मिनिमल मेकअप के साथ लाइट पिंक लीप शेड्स से इस लुक को स्टाइल करती देखी।

यूजर ने आलिया भट्ट पर लगाया दीपिका पादुकोण को कॉपी करने का आरोप

कहने में कोई शक नहीं है कि Alia Bhatt की खूबसूरती को देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कुछ लोग आलिया भट्ट को कान्स 2025 में जाने को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बरकरार है और फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। आलिया की क्यूटनेस पर लोग लोग फिदा हो रहे हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्हें wow फेबुलोस बताते हुए दिखे हैं तो एक यूजर ने कहा है कि वह हमेशा दीपिका पादुकोण को कॉपी करती है। हालांकि यह सिर्फ यूजर्स की अपनी अपनी राय है।

Alia Bhatt ने Cannes 2025 में धमाल किस कदर मचाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। यह सच है कि जब यह पता चला था कि वह कान्स में नहीं शिरकत करेंगी। इज सुनने के बाद लोगों का दिल टूट गया था लेकिन अब उन्हें खास सरप्राइज मिला।

Exit mobile version