Home मनोरंजन Alia Bhatt को कटआउट ड्रेस में देख लोगों को आई दीपिका पादुकोण...

Alia Bhatt को कटआउट ड्रेस में देख लोगों को आई दीपिका पादुकोण की याद, क्यों डिजाइनर का उड़ाया जा रहा है मजाक

Alia Bhatt: आलिया भट्ट की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि अपने लेटेस्ट लुक से वह सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही है। क्या आपने देखा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग से उनकी खास झलक जिसे देख लोगों को दीपिका पादुकोण की याद आई।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Alia Bhatt

Alia Bhatt: बॉलीवुड के ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात करें तो निश्चित तौर पर आलिया भट्ट टॉप पर है जिनके हर एक लुक को देखकर फैंस की आंखें चौंधिया जाती है। इस सबके बीच आलिया भट्ट ने आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई दिखी है। यहां वह व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं। उनकी इस ड्रेस की खूबसूरती की तारीफ जहां फैंस करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते हुए दिखे। हालांकि आलिया भट्ट को देखकर यूजर्स को दीपिका पादुकोण की भी याद आ गई है।

Alia Bhatt की व्हाइट ड्रेस में स्टाइल देख चौंधिया गई दीपिका पादुकोण

आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “गुड बैड और ग्लैमरस Gucci।”। इस लुक की बात करें तो व्हाइट नूडल स्ट्रिप कट आउट ड्रेस में वह नजर आई है जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश बैग को फ्लॉन्ट किया है। गोल्डन राउंड इयररिंग्स के साथ-साथ स्मोकी आई मेकअप और बन हेयर स्टाइल ही नहीं स्टाइलिश ब्रेसलेट से इसे कंप्लीट टच देती हुई दिखी है। कहने में दो राय नहीं है उनका यह ग्लैमर अंदाज देखकर फैंस ही नहीं सितारे भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां दीपिका पादुकोण ने स्टनिंग लिखा।

क्यों यूजर्स उड़ाने लगे आलिया भट्ट का मजाक

वहीं आलिया भट्ट की इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर रिएक्शन देते हुए दिखे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कुछ सेकेंड के लिए मुझे तो लगा यह दीपिका है। तो एक ने कहा डिजाइनर साइड से स्टिच करना भूल गया। कुछ यूजर्स को बेली की वेडिंग ड्रेस की याद आ गई। हालांकि फैंस आलिया भट्ट को देखकर उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि आलिया भट्ट को आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया जहां वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ ट्विनिंग करती हुई दिखी और इस जोड़ी को देखकर यूजर्स अपनी नजरे नहीं हटा पाए।

Exit mobile version