Alia Bhatt: बॉलीवुड फिल्मों में एक दमदार पारी खेलने के बाद आलिया भट्ट अब दिग्गज बिजनेस वुमन बनने के लिए तैयार है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आलिया भट्ट अब एक साथ बिजनेस करने के लिए तैयार है। इस डील के मुताबिक ईशा ने आलिया के कपड़ों के ब्रांड Ed a Mamma में 51% की हिस्सेदारी खरीद ली है और बाकी 49% आलिया भट्ट के पास होगी। इस डील के बारे में फिलहाल कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना तय है कि बड़े बिजनेस में आलिया हाथ आजमाना चाहती हैं। वहीं इस बिज़नेस डील के बाद आलिया ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को Ed a Mamma ब्रांड की शुरुआत से जर्नी दिखाई है।
इस तरह हुई Ed a Mamma की शुरुआत
आलिया भट्ट ने इस वीडियो के जरिए बताया कि अक्टूबर 2020 में उन्हें एक आइडिया आया और उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। बच्चों के बारे में सोचकर, दोस्ती के बारे में इंसानियत के बारे में तो समाज के बारे में सोचकर आलिया ने इसकी शुरुआत की थी। यह उनकी अपनी खोज थी और वह इसे शुरू करके काफी खुश थी। प्रेगनेंसी के दौरान भी आलिया भट्ट अपने इस ब्रांड को लेकर काफी काम करती थी और पलक झपकते उनका यह ब्रांड काफी पॉपुलर हो गया है। एक्ट्रेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत की थी और इसकी झलक वीडियो में दिखाई गई है। कुछ अलग करने की चाहत में आलिया ने इस ब्रांड की शुरुआत की। इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, “नई एडवेंचर की शुरुआत।”
कम समय में आलिया को मिली पहचान
बता दें कि अब आलिया भट्ट और ईशा अंबानी एक साथ काम करेंगी। आलिया ने 2020 में किड्स ब्रांड को मेटरनिटी वेयर के तौर पर भी आगे बढ़ा चुकी हैं। ऐसे में रिलायंस रिटेल ने उनके ब्रांड में खास दिलचस्पी दिखाई है। Ed a Mamma के प्रोडक्ट ऑनलाइन, लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप पर बिक रहे हैं। यहां 12 साल के बच्चे के बच्चों के लिए फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं और ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्री को इस डील में फायदा नजर आया और उन्होंने इसमें इन्वेस्टमेंट करने की ठानी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।