Home मनोरंजन Alia Bhatt को सिनेमाई सफर के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल...

Alia Bhatt को सिनेमाई सफर के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला विशेष सम्मान, फ्लोर लेंथ गाउन में दिखी अल्फा एक्ट्रेस

Alia Bhatt: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट का सफर काफी दिलचस्प रहा है और यही वजह है कि फैंस के बीच उनकी अपनी एक अलग छवि है। अब रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनका जलवा देखा गया और उन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Alia Bhatt
Photo Credit- Google Alia Bhatt

Alia Bhatt: स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की जानी पहचानी नाम बन चुकी है। लीड एक्ट्रेस के तौर पर महंगी सेलेब्स की लिस्ट में शुमार आलिया को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वही इस सबके बीच रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें एक विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर तमाम लुक चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर किस अवार्ड से नवाजी गई आलिया भट्ट जिसने सोशल मीडिया पर उनके फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया है और उन्हें सम्मानित करते हुए क्या कहा गया।

Alia Bhatt को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया विशेष सम्मानित

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब होराइजन पुरस्कार से आलिया भट्ट को सम्मानित किया गया। इस दौरान निश्चित तौर पर ग्लोबल लेवल पर उन्होंने जो अपनी पहचान बनाई वह सराहनीय है। एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्म में अपने हर किरदार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाप छोड़ने वाली आलिया भट्ट के फैंस के लिए यह दिन वाकई खास है।

आलिया भट्ट के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने क्या कहा

वहीं इस मौके पर रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने कहा, “हमें 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर हिंद साबरी को उमर शरीफ अवार्ड और आलिया भट्ट को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवार्ड से सम्मानित करने के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि ये दोनों पुरस्कार मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका की प्रतिभाशाली रचनात्मक प्रतिभाओं की उपलब्धियों को उजागर करते हैं।”

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का दमदार लुक वायरल

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहले ही ब्लैक लुक में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनकी ड्रेस की चर्चा हो रही है। 70 साल पुरानी इस ड्रेस को हैंडमेड बताया जा रहा है जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। वहीं इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डिनर के दौरान उन्होंने फ्लोरल प्रिंट फ्लोर लेंथ गाउन पहना था जो काफी खूबसूरत था और उनके स्टाइल की तारीफ तो बनती है।

आलिया भट्ट का सिनेमाई सफर रहा है दिलचस्प

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और बहुत जल्द वह अल्फा में नजर आने वाली है। वाईआरएफ की फिल्म आदित्य चोपड़ा की है जिसमें शरवरी वाघ भी दिखेंगी। पहली बार फीमेल लीड एक्शन फिल्म से धमाका करने के लिए एक्ट्रेस आ रही है। वहीं अपने करियर में गंगूबाई से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक से उन्होंने धमाका किया है । अगली बार आलिया भट्ट अल्फा में नजर आएंगी जो 17 अप्रैल 2026 को रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version