Wednesday, December 11, 2024
Homeख़ास खबरेंPushpa 2 The Rule ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद Allu Arjun का भौकाल!...

Pushpa 2 The Rule ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद Allu Arjun का भौकाल! जानें क्यों उठी Prashant Kishor को मात देने की बात?

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule: बिहार की राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान (Gandhi Maidan-Patna) बीते शाम से सुर्खियों में है। दरअसल रविवार शाम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई मूवी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। गांधी मैदान में हुए इस ट्रेलर लॉन्चिंग प्रोग्राम के बाद अल्लू अर्जुन को लेकर कई तरह की कयासबाजी शुरू हो गई।

‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) में अभिनय कर रहे अल्लू अर्जुन की तुलना जनसुराज के चीफ प्रशांत किशोर से भी हुई। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने अल्लू अर्जु और रश्मिका मंदाना के लिए पटना का गांधी मैदान में उमड़ी भीड़ को लेकर कई तरह के उपमा देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर का कहना है कि “अल्लू अर्जुन यदि बिहार में पार्टी लॉन्च करें तो प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से बेहतर साबित होंगे।”

Prashant Kishor को मात दे देंगे Allu Arjun!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘गौरव पांडे’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से एक पोस्ट जारी किया गया है। इस पोस्ट में ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) ट्रेलर लॉन्चिंग को देखने उमड़ी भीड़ का जिक्र है। यूजर कहते हैं कि “Allu Arjun पटना से चुनाव लड़ जाएं तो शर्तिया जीत जाएंगे। पूरे बिहार में पार्टी लॉन्च करें तो प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से तो बेहतर साबित होंगे, पटना में आई भीड़ तो यही बता रही है।”

यूजर्स प्रशांत किशोर और अल्लू अर्जुन की तुलना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जन सुराज प्रमुख ने अभी हाल ही में अपनी पार्टी लॉन्च की है। उनकी पार्टी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उमड़े थे। इसके अलावा प्रशांत किशोर के पदयात्रा में भी हजारों की संख्या में लोगों को उनके साथ चलते देखा गया है। यही वजह है कि यूजर्स लोगों को आकर्षित करने वाले प्रशांत किशोर और अल्लु अर्जुन की तुलना कर रहे हैं।

पटना में लॉन्च हुआ Pushpa 2 The Rule मूवी का ट्रेलर

सियासी दृष्टिकोण से उत्तर भारत के प्रमुख राज्य बिहार की राजधानी पटना में बीते शाम ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर (हिंदी) लॉन्च होने के साथ ही यूट्यूब (YouTube) पर ट्रेंड भी करने लगा। टी सीरीज (T-Series) के आधिकारिक हैंडल से जारी पुष्पा 2: द रूल हिंदी ट्रेलर को अब तक 31 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

पटना में Allu Arjun और Rashmika Mandanna का क्रेज!

‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) के ट्रेलर लॉन्चिंग कार्यक्रम में बिहार की राजधानी पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का गजब क्रेज देखने को मिला। अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए अर्ली ओवर के पास टिकट के लिए युवकों में हाथापाई तक हो गई। इसका वीडियो ‘घर के कलेश’ नामक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक झलक के लिए लोग एक टावर पर चढ़े नजर आए। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पटना में उमड़े लोगों को देखकर अल्लू अर्जुन भी बेहद गदगद नजर आए। उन्होंने अपने खास अंदाज में पुष्पा मूवी के एक डॉयलाग को कोट किया। अल्लू अर्जुन ने भीड़ को देखकर कहा कि “फिल्म में नहीं झुका, आज आपके प्यार के लिए झुकूंगा।” अल्लू अर्जुन के इस खास अंदाज का वीडियो FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

रश्मिका मंदाना ने भी खास अंदाज में गांधी मैदान में उमड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रश्मिका ने भोजपुरी भाषा में बात करते हुए कहा कि “का हाल बा पटना, सब ठीक बा नू।” रश्मिका मंदाना के इस खास अंदाज से जुड़ा वीडियो Zee Business के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories