Amaal Mallik: महज कुछ घंटे में बिग बॉस 19 का आगाज होने वाला है और यह सच है कि इस सीजन कई कंटेस्टेंट पर लोगों की नजरे रहने वाली है। इस लिस्ट में अमाल मलिक का नाम टॉप पर शुमार है जिनके लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Amaal Mallik अपनी फैमिली के खिलाफ पोस्ट करने की वजह से खूब चर्चा में रहे थे। अब उनके भाई अरमान मलिक जिससे उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया था वह उनके लिए एक पोस्ट करते हुए दिखे। इस दौरान अरमान ने किसी को चेतावनी दी है और ऐसे में Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट अमाल मलिक से इसे जोड़ा जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
अमाल मलिक के बिग बॉस 19 जाने से पहले क्या बोले Armaan Malik
अरमान मलिक ने x प्लेटफार्म पर एक पोस्ट लिखा जिसे लोग Amaal Mallik से जोड़ रहे हैं। दरअसल एक GIF शेयर करते हुए Armaan Malik ने कहा, “बाकी सभी को शुभकामनाएं।” ऐसे में लोग इस पर चटकारे लेने में पीछे नहीं रहे। जहां एक यूजर ने कहा अभिषेक मल्हान के भाई निश्चय मल्हान की तरह आप अपने भाई को सपोर्ट करो तो यूजर्स इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।
Bigg Boss 19 में Amaal Mallik से क्यों बचने की है जरूरत
वही बिग बॉस खबरी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “अरमान मलिक बिग बॉस के 19 के घर के बाकी खिलाड़ियों को चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि उनके भाई अमाल मलिक घर के अंदर जा रहे हैं। अरमान अप्रत्यक्ष रूप से कह रहे हैं कि वह अपने भाई अमाल की टांग खींच रहे हैं क्योंकि अमाल कंट्रोवर्सी किंग है।” वहीं Armaan Malik के इस पोस्ट को देखकर यूजर्स कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। लोगों का कहना है कि Amaal Mallik छुपा रुस्तम है तो ऐसे में उसे देखना बिग बॉस 19 के घर में दिलचस्प होने वाला है।
अमाल मलिक फैमिली को लेकर हुए थे मुखर
Bigg Boss 19 के घर में Amaal Mallik के आने से पहले अरमान मलिक के इस पोस्ट ने सनसनी मचा दी है और निश्चित तौर पर उनके भाई को शो में देखना खास होने वाला है। जहां बीते कुछ समय पहले अमाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फैमिली से रिश्ता तोड़ने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।