Home मनोरंजन Amrita Singh: Saif Ali Khan संग डाइवोर्स से नहीं, इस वजह से...

Amrita Singh: Saif Ali Khan संग डाइवोर्स से नहीं, इस वजह से पूरी तरह टूट गई थी अमृता सिंह, सैफ संग शादी पर कहा था ‘सैफ कभी नहीं….

Amrita Singh ने इंटरव्यू के दौरान बताया था अपने जीवन का सबसे खराब दिन। Saif Ali Khan संग डाइवोर्स पर अमृता सिंह ने कही थी कई बात।

Amrita Singh
Amrita Singh, Saif Ali Khan

Amrita Singh: बॉलीवुड के सूपरस्टार सैफ अली खान पर घर में हुआ हमला चर्चा का विषय बन चुका है। Saif Ali Khan पर हुए हमले का बाद. सैफ और अमृता सिंह के दोनो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अस्पताल पहुँच चुके है। इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी सैफ को देखने अस्पताल पहुँच चुके है। इन सब के बीच बात अगर सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बात करे तो सैफ और अमृता के बीच हुए डिवोर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मगर क्या आप जानते है कि Amrita Singh ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की तलाक उनके जीवन का सबसे काला हिस्सा नहीं रहा है। वो वजह कुछ और थी जिसने अमृता सिंह को तोड़ के रख दिया था.

अमृता सिंह की जिंदगी में ये सदस्य था सबसे खास

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब अमृता सिंह से पूछा गया कि क्या तलाक ने आपको पूरे तरीके से तोड़ दिया गया था। जवाब में अमृता सिंह ने ना कहते हुए इस बात से इंकार कर दिया था। आगे अमृता सिंह ने कहा कि उनके जिंदगी का सबसे खराब घरी वो थी जब उन्होने अपनी माँ को खोया था। आगे बातचीत के दौरान Amrita Singh ने बताया कि उनके माता पिता का भी तलाक हो चुका था और वो अपने माँ के साथ रहती थी। इसके अलावा अमृता ने बताया कि कोई भाई बहन ना होने के कारण उनकी माँ ही उनकी पूरी फैमिली थी। और अपनी माँ को खोना उनके जिंदगी का सबसे खराब घरी थी।

Watch This Video

तलाक के बाद पति सैफ के लिए Amrita Singh ने कही थी ये बात

जानकारी के लिए बता दे कि अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान के साथ साल 1991 में शादी की थी। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ और अमृता सिंह के बच्चे है। साल 2004 में आपसा मदभेद के बाद अमृता सिंह और Saif Ali Khan ने तलाक लेने का फैसला ले लिया था। इसके अलावा बात अगर दोनो के शादी की करे तो अमृता सिंह से इंटरव्यू के दौरान सैफ संग रिशते पर पूछा गया तो Amrita Singh ने कि सैफ कभी भी डिमांडिंग पति नही रहे थे। जानकारी के लिए बता दे कि अमृता सिंह सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी है। जिसके कारण दोनो की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Exit mobile version