Anaya Bangar: राइज एंड फॉल के बेसमेंट में सर्वाइव कर रही अनाया बांगर अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गयी है। आए भी क्यों ना जब उन्होंने सरेआम एक क्रिकेटर पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है। बीते साल लड़के से लड़की का ट्रांसफॉर्मेशन करवाने वाली Anaya Bangar ने खुलेआम यह कहा है कि लड़की बनने के बाद एक क्रिकेटर ने उन्हें अपनी आपत्तिजनक फोटो भेजी थी। हालांकि इस दौरान अनाया बांगर ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन जो बोली उसने लोगों के जहन में सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर कौन है वो। जाहिर तौर पर यूजर्स बड़े चेहरे को भी घेरे में ले रहे हैं।
राइज एंड फॉल में Anaya Bangar ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल आर्यन से अनाया बांगर बनी Rise and Fall कंटेस्टेंट ने कहा कि बेसिकली क्या हुआ मैं पब्लिक्ली बाहर आई पिछले साल नवंबर में फिर दिसम्बर जनवरी में मैं कंटेंट पोस्ट करती थी जो दिमाग में आ रहा था वो करती थी। अचानक से एक क्रिकेटर ने मुझे एड किया और हमारी कुछ बात नहीं हुई उसने डायरेक्टली फोटो भेज दी वैसी फोटो। जब फेलो कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वह न्यूड था तो Anaya Bangar जवाब देने से कतराती दिखी और समझो अभी। इस खुलासे के होने से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गयी है और नाम जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ गयी है।
जाना माना क्रिकेटर ने Rise and Fall के साथ की बदतमीजी
Anaya Bangar ने इस दौरान राइज एंड फॉल में यह भी कहा कि उस क्रिकेटर को सब जानते हैं। उनके मुताबिक उसे सब जानते हैं। इतना सुनते ही सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं और नामी क्रिकेटर्स का जिक्र कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि आखिर वह कौन था जिसने अनाया बांगर के साथ इतना बड़ा कांड किया है जिसपर राइज एंड फॉल में वह बात करती हुई दिखी।
गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर के शो Rise and Fall में Anaya Bangar लगातार चर्चा में बनी हुई है और अपनी बात मुखरता के साथ रख रही है।