Home मनोरंजन फौजी तैयार! Anil Kapoor के जन्मदिन पर Subedaar की घोषणा के साथ...

फौजी तैयार! Anil Kapoor के जन्मदिन पर Subedaar की घोषणा के साथ फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, फैंस बोले- ‘कालीन भैया जैसा स्टाइल’

Anil Kapoor: अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की हुई घोषणा, रिलीज तारीख का फैंस करने लगे इंतजार, सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक जारी किया गया है जिसे देखने के बाद लोग जमकर तारीफ करने लगे हैं।

0
Anil Kapoor (Credit- Instagram)

Anil Kapoor: 24 दिसंबर को अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपना जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है। प्राइम वीडियो (Prime Video) पर उनकी फिल्म ‘सूबेदार’ (Subedaar) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है जिसे देखने के बाद इतना तो तय है कि फिल्म में वह एक बार फिर खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं। एनिमल फिल्म में बलवीर सिंह के किरदार में जान फूंकने वाले अनिल कपूर का अब फौजी और सूबेदार वाला अंदाज देखने के लिए आप तैयार हो जाइए क्योंकि फर्स्ट लुक देख आप खुशी से उछल पड़ेंगे। उन्हें एक फौजी के किरदार में देखना निश्चित तौर पर इंटरेस्टिंग होने वाला है।

Anil Kapoor की Subedaar में दिखा इंटेंस लुक

अनिल कपूर की ‘सूबेदार’ के क्लिप की बात करें तो इसमें बाहर से शोर सुनाई देती है जिसमें गेट के बाहर खड़े लोग फौजी बाहर आ चिल्ला रहे होते हैं। अनिल कपूर घर में बैठे हुए कुर्सी पर इंतजार कर रहे हैं उनके हाथ में बंदूक है और वह कहते हैं ‘फौजी तैयार’। इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार में अनिल कपूर नजर आने वाले हैं।।अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर वह फिल्म में क्या कमाल दिखाते हैं जिसकी घोषणा प्राइम वीडियो पर की गई है। राधिका मदान, अनिल कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इस एक्शन फिल्म को लेकर लोगों की बेताबी भी बढ़ गई है। इसकी अनाउंसमेंट वीडियो के साथ प्राइम वीडियो ने लिखा, “एक खास दिन एक खास घोषणा की मांग करता है। सूबेदार नई फिल्म जल्दी आ रही है।”

Subedaar के फर्स्ट लुक में Anil Kapoor को देख लोग हुए क्रेजी

जहां तक फिल्म ‘सूबेदार’ की बात करें तो विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी के प्रोडक्शन में यह बनाई गई है। इसकी कहानी और प्रज्वल चंद्रशेखर की है। फर्स्ट लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “कालीन भैया जैसा स्टाइल।” तो एक ने कहा, “लव यू फॉरएवर सुपरस्टार।” एक यूजर ने कहा, “सूबेदार लखन।” बता दे कि प्राइम वीडियो की इस फिल्म की रिलीज तारीख की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version