Ansh Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज अंश का ट्रेलर देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए क्योंकि इस बार रिश्तो की मर्यादाएं पार होती हुई नजर आ रही है। जहां एक ससुर और बहू के बीच की कहानी दिखाई जाती है। निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए क्योंकि इस तरह की बोल्ड कहानी के बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। ULLU की Web Series Ansh ने मर्यादाएं पार कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू के ट्रेलर में खास और कब रिलीज हो रही है।
Ansh Web Series On ULLU की कहानी में क्या है शॉकिंग
Credit- ULLU
अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू की बात करें तो इसके 1 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि इसमें बोल्डनेस की सभी हदें पार होती हुई नजर आ रही है। जहां एक बहू अपने पति की वजह से मां नहीं बन पा रही है। जब इस बात की खबर ससुर को होती है तब वह कुछ ऐसा बोल जाता है जिसे जानने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे। वहीं ससुर और बहू के बीच नजदीकियां दिखाई गई है। क्या पोते की ख्वाहिश मे ससुर और बहू के बीच मर्यादाएं पार होगी। इसके लिए आपको रिलीज का करना होगा इंतजार।
कब आप कर सकते हैं Ansh Web Series On ULLU स्ट्रीम
अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू के ट्रेलर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जमाने की जिद टकराएगी मगर हमारी चाह को कैसे रोक पाएगी। हमें हमारा अंश मिले हर कीमत पर दुनिया भी हमसे यही आस लगाएगी।” जहां तक Ansh Web Series की बात करें तो यह 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अगर आप भी इस बोल्ड कहानी को देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको इस दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन की भरमार लगी हुई है।