Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनAnsh Web Series On ULLU: पोते की जिद में क्या बहू के...

Ansh Web Series On ULLU: पोते की जिद में क्या बहू के साथ मर्यादा लांघेगा ससुर! बोल्ड कहानी में रिश्तों के बीच हुई हदें पार

Date:

Related stories

Ansh Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज अंश का ट्रेलर देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए क्योंकि इस बार रिश्तो की मर्यादाएं पार होती हुई नजर आ रही है। जहां एक ससुर और बहू के बीच की कहानी दिखाई जाती है। निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए क्योंकि इस तरह की बोल्ड कहानी के बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। ULLU की Web Series Ansh ने मर्यादाएं पार कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू के ट्रेलर में खास और कब रिलीज हो रही है।

Ansh Web Series On ULLU की कहानी में क्या है शॉकिंग

Credit- ULLU

अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू की बात करें तो इसके 1 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि इसमें बोल्डनेस की सभी हदें पार होती हुई नजर आ रही है। जहां एक बहू अपने पति की वजह से मां नहीं बन पा रही है। जब इस बात की खबर ससुर को होती है तब वह कुछ ऐसा बोल जाता है जिसे जानने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे। वहीं ससुर और बहू के बीच नजदीकियां दिखाई गई है। क्या पोते की ख्वाहिश मे ससुर और बहू के बीच मर्यादाएं पार होगी। इसके लिए आपको रिलीज का करना होगा इंतजार।

कब आप कर सकते हैं Ansh Web Series On ULLU स्ट्रीम

अंश वेब सीरीज ऑन उल्लू के ट्रेलर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जमाने की जिद टकराएगी मगर हमारी चाह को कैसे रोक पाएगी। हमें हमारा अंश मिले हर कीमत पर दुनिया भी हमसे यही आस लगाएगी।” जहां तक Ansh Web Series की बात करें तो यह 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अगर आप भी इस बोल्ड कहानी को देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको इस दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन की भरमार लगी हुई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories