Home मनोरंजन Anupam Kher की Tumko Meri Kasam आखिर 2025 में कब हो रही...

Anupam Kher की Tumko Meri Kasam आखिर 2025 में कब हो रही रिलीज, देखें Adah Sharma की फिल्म का मिस्ट्री से भरपूर टीजर

Anupam Kher: तुमको मेरी कसम का धमाकेदार टीजर जारी किया गया जिसमें अनुपम खेर एक बार फिर लोगों के दिल को जीतने के लिए तैयार है। इस बार उनका साथ अदा शर्मा भी देने वाली है।

0
Anupam Kher
Photo Credit- Youtube Grab From Zee Music Company Anupam Kher

Anupam Kher: अनुपम खेर अदा शर्मा की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है। इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉक्टर अजय मुर्डिया की जिंदगी पर आधारित है। आज यानी 4 फरवरी को विक्रम भट्ट की फिल्म का 1 मिनट 16 सेकंड का Teaser जारी किया गया है जिसे देखने के बाद आप क्रेजी हो जाएंगे। इसमें सस्पेंस की कोई कमी नहीं रहने वाली है और जिस तरह से तड़का लगाया गया है उसे देखने के बाद एक बार फिर आप Anupam Kher की फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए। सनम तेरी कसम आखिर कब हो रही है रिलीज। आइए जानते हैं।

Anupam Kher की Tumko Meri Kasam में पारिवारिक ड्रामे को देखने के लिए हो जाए तैयार

Credit- Zee Music Company

अनुपम खेर की ‘तुमको मेरी कसम’ टीजर में दिखाया गया है कि अजय मुर्डिया की आवाज आती है कि मैं यह टीचर की नौकरी छोड़कर फर्टिलिटी क्लिनिक खोलना चाहता हूं। इसके बाद Adah Sharma कहती है कि “आप IVF करें या पैथोलॉजी लोगों की जिंदगी की तकलीफ ज़रूर दूर करें।” इसके बाद आवाज आती है कि क्योंकि फर्टिलिटी फ्यूचर है जिस पर इंदिरा मुर्डिया बनी अदा शर्मा कहती है कि मेरे फ्यूचर तो आप हैं आप जहां वहां मैं। विक्रम भट्ट इस बार हॉरर जनरेशन से हटकर इंटेंस ड्रामा बनाने की तैयारी में है।

Anupam Kher की Tumko Meri Kasam में क्या है खास

जहां तक अनुपम खेर की ‘तुमको मेरी कसम’ टीजर की बात करें तो इसी के साथ यह बात बताया गया है कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इसके प्रोड्यूसर महेश भट्ट हैं तो इसके डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं। फिल्म में Anupam Kher के अलावा इश्वाक सिंह, Adah Sharma, ईशा देओल नजर आने वाली है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 मार्च 2025 को रिलीज होगी। यह एक फैमिली ड्रामा है जो अजय मुर्डिया की जिंदगी पर बेस्ड है। इंडिया आईवीएफ एक राष्ट्रव्यापी फर्टिलिटी क्लिनिक है। अब ऐसे में इस कहानी को बड़े पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version