Home मनोरंजन Anurag Kashyap: ‘बहुत तपा है…’ विक्की कौशल की मेहनत को लेकर गैंग्स...

Anurag Kashyap: ‘बहुत तपा है…’ विक्की कौशल की मेहनत को लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर डायरेक्टर ने किया खुलासा, कहा- ‘रातोंरात नहीं बना स्टार…’

Anurag Kashyap: विक्की कौशल को लेकर अनुराग कश्यप ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर यंग जनरेशन के लिए इंस्पायरिंग है। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उसने काफी मेहनत की और इस बात को जाना कि आखिर एक्टिंग होती क्या है। आईए जानते हैं डायरेक्टर की जुबानी।

Anurag Kashyap
Photo Credit- Google Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: फिलहाल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स की बात करें तो इस लिस्ट में छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके विक्की कौशल का नाम शुमार है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। इसका खुलासा हाल ही में गेमचेंजर्स के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने की है। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपनी धाक जमा चुके अनुराग कश्यप ने विक्की कौशल को लेकर कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। उन्होंने बताया कि विक्की कौशल आज जहां है उसके लिए उसने काफी मेहनत की है।

एक्टर बनने के लिए Anurag Kashyap के साथ जुड़े थे विक्की कौशल

दरअसल अनुराग कश्यप से पूछा जाता है कि विक्की कौशल ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में आपके असिस्टेंट थे। इस पर अनुराग कश्यप कहते हैं कि “हां वह असिस्टेंट था उसको देखना था फिल्म कैसे शूट होते हैं उसके अंदर जुनून था मुझे एक्टर बनना है लेकिन पहले देखना चाहता था कि फिल्म कैसे बनती है। अनुराग कश्यप कहते हैं कि बहुत मेहनती था बहुत यंग था सेट पर जाकर यह समझा कि एक्टिंग कुछ ऐसा नहीं है कि मेरे को मौका मिल गया मैं एक्टर बन जाऊंगा। इतने सारे अच्छे एक्टर्स को देखा।”

विक्की कौशल ने किया इंडस्ट्री के लिए काफी मेहनत

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि “फिल्म खत्म होते ही विक्की कौशल ने थिएटर ज्वाइन किया उसने वैल्यू समझी कि एक्टिंग क्या होती है और मेहनत क्या होती है। उसने वह समय दिया वह तपकर बना है। रातोंरात स्टारडम नहीं मिला सेकेंडरी रोल किया 1 साल आया जब संजू भी आई, राजी भी और मनमर्जियां सब कुछ रिलीज हुई लेकिन सब में सपोर्टिंग रोल थे लेकिन सब रोल एक साथ चमका तब किसी ने उसके ऊपर चांस लेकर एक फिल्म बनाई। आज कल रातोरात सक्सेस चाहिए वह नहीं मिलती बहुत मेहनत करनी पड़ती है कुछ भी आसानी से नहीं मिलता।”

अनुराग कश्यप के इस बयान से इतना तो साफ है कि आज विक्की कौशल जिस मुकाम पर है इसके लिए उन्होंने खुद को इसमें डुबो दिया। बहुत जल्द वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version