Anurag Kashyap: समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की जीवन पर आधारित फिल्म Phule को सेंसर बोर्ड से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जहां फिल्म की रिलीज तारीख भी टल गई लेकिन दूसरी तरफ अनुराग कश्यप फिल्म की तरफदारी करते हुए ब्राह्मण समाज को लेकर कुछ ऐसा कह गए जिस पर हंगामा जारी है। वहीं इस सबके बीच अब मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए निर्देशक को चुनौती दे दी है। इतना ही नहीं मनोज ने एक वीडियो को जारी करते हुए Anurag kashyap को बीमार बताया लेकिन यूजर्स के निशाने पर खुद आ गए।
Anurag kashyap को सरेआम ये क्या बोलते दिखे Manoj Muntashir
मनोज मुंतशिर अनुराग कश्यप द्वारा की गई टिप्पणी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए वीडियो में कहते हैं कि “आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप द्वारा तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर लिगसी को दूषित कर सको। फिर भी तुमने यह इच्छा जाहिर कर ही दी है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं तुम तय करो कि किस-किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है। तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे। ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी।”
अनुराग कश्यप पर Manoj Muntashir ने औकात को लेकर किया तीखा प्रहार
मनोज मुंतशिर ने Anurag kashyap को लेकर आगे कहा कि “मैं एक ब्राह्मण तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं। इस वीडियो के नीचे कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नाम में से एक नाम चुनकर बता दो तस्वीर भेजना मेरी जिम्मेदारी है। अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है की अपनी बोली हुई बातों पर अटल रहना। एक नाम इस वीडियो के नीचे नहीं लिखे पाओ तो भाई साहब एक बहुत बड़े आदमी ने कहा है रहने के लिए दुनिया में कहीं अच्छे जगह है लेकिन सबसे अच्छा यही है की औकात में रहो।”
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को बीमार कहकर लगाई लताड़
अनुराग कश्यप को बीमार कहते हुए मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, “ब्राह्मण भारतवर्ष का मस्तक है इस चमकती हुई भागवत तिलक पर सिर्फ ब्राह्मणों को ही नहीं चारों वर्णों को अभिमान है तुम्हारे घिनौने सोच को बड़ा हृदय दिखाते हुए ब्राह्मण तो शायद तुम्हे माफ भी कर दे हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को सनातन द्रोहियों को और एकता को खंडित करने वाले वामपंथियों को कभी क्षमा नहीं करेगा। तुम बीमार हो ईश्वर तुम्हें ठीक करें आरोग्य प्रदान करें। जरूरत पड़ी तो 108 ब्राह्मण तुम्हारी बीमार बुद्धि के लिए हवन करेंगे और इलाज के लिए अगर चंदा चाहिए तो हम ब्राह्मण दान लेना भी जानते हैं और दान देना भी तुम्हारे इलाज का खर्चा भी हम उठाएंगे।”
अनुराग कश्यप को ट्रोल करने आए Muntashir खुद ही फंसे
Anurag kashyap को खुली चुनौती देने के बाद मनोज मुंतशिर को लोग ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, “क्या ब्राह्मणों को भारत का मस्तक कहने का मतलब इस देश और समाज के दूसरे जातियों के योगदान को कम करना नहीं है।” वहीं एक यूजर ने उन्हें झूठा मक्कार और टेररिस्ट तक कहते हुए नजर आए। बाकी यूजर्स भी Manoj Muntashir के बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आए हैं। अब ऐसे में यहां देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे अनुराग कश्यप और मनोज मुंतशिर की यह लड़ाई कौन सी मोड़ लेती है।