मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होममनोरंजनAnushka Sharma: विराट कोहली को कहा गया 'धोखेबाज' तो बीवी ने फट...

Anushka Sharma: विराट कोहली को कहा गया ‘धोखेबाज’ तो बीवी ने फट से किया लाइक, फैंस के मजेदार रिएक्शन देख अनीत पड्डा भी हुई क्रेजी

Date:

Related stories

Anushka Sharma: जब बात अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की आती है तो दोनों के रिश्ते हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा में होते हैं लेकिन इस सब के बीच फैंस ने एक मजेदार रील शेयर कर इशारों इशारों में विराट को धोखेबाज और बेवफा कह दिया। अनुष्का ने इस रील को लाइक करने की गलती की और यह सनसनी मचा रही है। शेयर किए गए इस वीडियो में फैंस की प्रतिक्रिया देखकर अनीत पड्डा भी इसे लाइक किए बिना नहीं रह सकी है। दरअसल विराट कोहली के एक बयान को लेकर फ्रांस का दिल टूट गया और इस पर उसने जिस तरह के प्रतिक्रिया दी वह वाकई काफी मजेदार है।

विराट कोहली की बेवफाई देख फैंस का हुआ ये हाल

दरअसल विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को लेकर कहा था कि वह हमेशा डाउनफॉल में उनके साथ रही है। हर इंटरव्यू में अपनी पत्नी की तारीफ करने में कभी विराट कोहली पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में बुरे समय सिर्फ अनुष्का ने उनका साथ दिया यह सुनकर यह फैन दुखी हो गया और वह जोर-जोर से रोता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही वह खिड़की से कूदने वाला होता है। साथ में प्याज काटता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए prithvi__zaveri इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा गया, “विराट कोहली ने कहा कि उनके बुरे समय में सिर्फ अनुष्का शर्मा ने उनका साथ दिया।”

Anushka Sharma के साथ अनीत पड्डा ने भी वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट

वहीं इस रील को देखकर यूजर्स प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है और इसे जिस तरह से शेयर किया गया वह वाकई मजेदार है। हद तो तब हो गई जब रील को खुद अनुष्का शर्मा लाइक करती हुई दिखी। ऐसे में यह चर्चा में आ गया और वायरल वीडियो को 1.2 मिलियन लाइक मिल चुके हैं। 29.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। जहां एक यूजर ने कहा सर जी ने दिल तोड़ दिया तो एक ने कहा अनीत पड्डा ने भी इसे लाइक किया है।एक ने लिखा यह रियल पेन है तो एक ने लिखा कुछ रिश्तो में लॉजिक नहीं होता बस मैजिक होता है।

फिलहाल इस रील्स की वजह से विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा चर्चा में आ गई है जो पिछले लंबे समय से प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories