AR Rahman: शाहरुख खान के साथ सलमान और आमिर कर रहे बॉलीवुड पर राज फिर कैसे भेदभाव, टीवी के राम अरुण गोविल का व्यंग्य

AR Rahman: शाहरुख खान आमिर खान और सलमान खान जैसे दिग्गज स्टार्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में है वहां धार्मिक भेदभाव कैसे हो सकता है यह बात अरुण गोविल ने कहकर ए आर रहमान पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

AR Rahman: इंडस्ट्री में धार्मिक भेदभाव की बात कर ए आर रहमान लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं और उन पर न सिर्फ फैंस बल्कि कई बॉलीवुड सितारों का भी गुस्सा फूटा है। इस सबके बीच राम के किरदार के लिए प्रसिद्धी पाने वाले अरुण गोविल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे बेतुका बताया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में धार्मिक भेदभाव जैसी कोई चीज नहीं है। इसके साथ ही अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का जिक्र किया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

अरुण गोविल ने किस तरह AR Rahman ने साधा निशाना

ए आर रहमान पर दिखाना चाहते हुए और अरुण गोविल ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कम्युनल भेदभाव की वजह से लोगों को काम न मिला हो। हमारी इंडस्ट्री में इसके उदाहरण हैं। हमारी इंडस्ट्री में हर धर्म के लोगों ने काम किया है। आज भी ऐसी कोई बात नहीं है। असल में, फिल्म इंडस्ट्री ही अकेली ऐसी इंडस्ट्री है जहां कोई कम्युनल भेदभाव नहीं है। पहले, हमारे पास दिलीप कुमार जैसे एक्टर थे, वह अपने समय में इंडस्ट्री के किंग थे। आज भी, शाहरुख, सलमान, आमिर, वे सभी स्टार हैं, अगर कम्युनल भेदभाव होता, तो वे स्टार कैसे बनते।”

क्या कहा था एआर रहमान ने जिसपर हुआ विवाद

दरअसल बीते दिन जब ए आर रहमान से यह पूछा गया था कि तमिल कंपोज़र होने की वजह से उन्हें कभी बॉलीवुड में साइडलाइन महसूस हुआ। उन्होंने जवाब दिया कि “1990 के दशक में जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मुझे ऐसी कोई फीलिंग नहीं हुई थी या शायद मुझे कभी इसका पता नहीं चला। शायद भगवान ने इसे छिपाया हो, लेकिन मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। पिछले आठ साल, शायद इसलिए क्योंकि पावर में बदलाव हुआ है। जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं उनके पास अब पावर है। यह एक कम्युनल बात भी हो सकती है लेकिन यह मेरे सामने नहीं है।”

 

 

Exit mobile version