Arshad Warsi: अरशद वारसी जो अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। उनके स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर फ्रेंड्स दीवाने हो जाते हैं। कॉमिक हो या फिर एक्टिंग लोगों के दिलों को जीतने में माहिर एक्टर ने 21 साल बाद अपने साथ में धोखाधड़ी को लेकर बात करते हुए दिखे। हलचल फिल्म को लेकर उन्होंने जो कहा वह निश्चित तौर पर लोगों को शॉक्ड कर रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और कैसे उन्होंने बताया कि जैसा उन्हें कहा गया था फिल्म ऑफर करने के समय वैसा कुछ भी शूटिंग के दौरान नहीं हुआ था। जानिए पूरी डिटेल्स क्या है।
क्यों Arshad Warsi को हलचल करने का है पछतावा
राइटर नीरज वोरा को लेकर अरशद वारसी ने कहा कि “उन्होंने मुझसे कहा कि अरशद एक फिल्म है और प्रियदर्शन उसके डायरेक्टर हैं। मैं उसे समय अपने काम में काफी व्यस्त था जिसकी वजह से मैंने बिना सोचे हां कह दिया। मुझे लगा कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए अच्छा रहेगा।” हालांकि जब वह शूटिंग पर पहुंचे तब उन्हें एहसास हुआ कि आप दोनों इस फिल्म में दोस्त हैं और आप इस फिल्म में इनके दोस्त हैं में बहुत बड़ा अंतर होता।
कमिटमेंट की वजह से अरशद वारसी को करनी पड़ी थी हलचल
अरशद वारसी ने आगे यह भी कहा कि मुझे यह बताया गया था कि इसमें मेरा किरदार हेरा फेरी के अक्षय कुमार की तरह है लेकिन बाद में मुझे पता चला कि यह वैसा नहीं है जैसा मैं सोच रहा था। मुझे एक शर्ट दी गई जो मेरे घुटने तक लंबी थी। उसकी तीन चौथाई आस्तीन थी। मुझे यह नहीं समझ में आ रहा था कि यह नाइट गाउन है या शर्ट। बावजूद इसके अरशद वारसी को शूटिंग को पूरी करनी पड़ी थी क्योंकि उन्होंने कमिटमेंट कर लिया था।
गौरतलब 2004 में हलचल फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना के अलावा परेश रावल, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, अमरीश पुरी जैसे स्टार्स नज़र आए थे।
