Home मनोरंजन Aryan Khan द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इस किरदार से खुद को...

Aryan Khan द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इस किरदार से खुद को करते हैं प्रेरित! दुनिया में अपनी कहानी का शोर सुन क्या बोले किंग खान के लाडले

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर लोगों के बीच एक गजब खुमार देखा जा रहा है लेकिन इस सीरीज की सफलता के बाद आखिर उन्होंने क्या कहा। आइए जानते हैं आखिर कैसे खुद को प्रेरित करते हैं शाहरुख खान के लाडले।

Aryan Khan
Photo Credit- Google Aryan Khan

Aryan Khan: आर्यन खान द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज से निर्देशक के तौर पर अपना पहला कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। वेब सीरीज को जिस तरह से प्यार दिया जा रहा है यह निश्चित तौर पर शाहरुख खान यानी किंग खाब के लाडले की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। एक निर्देशक के तौर पर वह अपना पहला धमाका दिखा चुके हैं और आगे भी उन्हें देखना खास होने वाला है लेकिन इस सबके बीच पहली दफा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को मिले प्यार पर आर्यन खान ने रिएक्ट किया है। बॉलीवुड की इस कहानी को लेकर क्या बोले आर्यन खान आइए जानते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की सफलता को लेकर क्या बोले आर्यन खान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है और बताया गया है कि आर्यन खान ने कहा जब भी हालात मुश्किल होते हैं तो मैं अपने दिमाग में जराज की आवाज सुनता हूं, “हारने में और हार मानने में बहुत फर्क होता है।” पहले तो मुझे लगा कि यह प्रेरणा है लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि यह बस नींद की कमी और थकान थी। फिर भी इस सोच मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अब मेरे काम से लोगों को जो खुशी मिलती है उसे देखना मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला है। यही वजह है कि मैं जो करता हूं वही करता हूं यही बात मुझे कहानी कहने और खींचती है।

आखिर कौन है जराज जिससे आर्यन खान हुए मोटिवेट

आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को मिले प्यार को लेकर कहा कि दुनिया भर से जो प्यार मिला अविश्वसनीय है। शो कई देशों में ट्रेंड कर रहा है और टाइमलाइन पर रील्स, मिम्स और फैन थ्योरिज भरमार है जो मेरी कहानी के रूप में शुरू हुआ था। अब वह वास्तव में दर्शकों का है। यह केवल नेटफ्लिक्स की वजह से ही है कि यह कहानी दुनिया भर के घरों तक पहुंच गई है जैसा कि जराज भी विनम्रता से कहते थे, “अब पहचाना।” गौरतलब है कि सीरीज में जराज सक्सेना के तौर पर रजत बेदी नजर आए थे।

कब रिलीज हुई द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

नेटफ्लिक्स सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड टॉप 5 नॉन इंग्लिश टीवी शोज में शामिल है जो 18 सितंबर को स्ट्रीम हुई है इसमें लक्ष्य ललवानी के साथ सहर बंबा, राघव जुयाल मोना सिंह के अलावा बॉबी देओल मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके साथ ही शाहरुख खान से लेकर सलमान खान आमिर खान तक का कैमियो देखा गया था।

Exit mobile version