Ashneer Grover: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर जब अशनीर ग्रोवर आए थे तो Salman Khan ने उन्हें खूब लताड़ लगाई थी। ऐसे में अब महीना बाद शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके Ashneer Grover से जब इस मामले में सवाल किया गया तो वह कुछ ऐसा बोल गए जिसे जानने के बाद फैंस शॉक्ड रहे गए। जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। वहीं इस सब के बीच उर्फी जावेद अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती करती नजर आई। सलमान खान के मामले में पूर्व शार्क का बोलना उन्हें पसंद नहीं आया और एक बार फिर वह हमलावर हुई हैं। आइए जानते हैं पूरा माजरा।
Bigg Boss 18 में Ashneer Grover की हुई फजीहत तो महीनों बाद Salman Khan को लेकर हुए मुखर
उर्फी जावेद के निशाने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें अशनीर ग्रोवर सलमान खान के बारे में बात करते हुए नजर आए थे। अब उनसे Bigg Boss 18 को लेकर सवाल किया गया। इस वीडियो में Ashneer Grover यह कहते हुए नजर आते हैं कि “फालतू का पंगा लेकर अपना कंपटीशन खड़ा किया उसने। ठीक है मैं तो शांति से गया मेरे को बुलाया अब ड्रामा क्लियर करने के लिए तुम किसी को बोल दो मैं तो आपसे मिला ही नहीं मैं तो आपका नाम भी नहीं जानता। अबे नाम नहीं जानता था तो बुलाया क्यों था।” इस पर तालियों की गूंज आती है।
Salman Khan के ब्रांड एंबेसडर बनने पर Ashneer Grover ने किया सवाल
सलमान खान को लेकर अशनीर ग्रोवर अपना बात जारी रखते हैं और कहते हैं, “एक बात में बता देता हूं अगर तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे और तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए तो हो नहीं सकता क्योंकि मैं भी कंपनी चलाता था और सब कुछ मेरे माध्यम से ही होता था।”
Urfi Javed ने Salman Khan मामले में Ashneer Grover को लगाई फटकार

दरअसल इस मामले में अशनीर ग्रोवर के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, “बस अब यह सलमान के सामने बोल कर दिखा यह बंदा सलमान का कंपटीशन है?”
क्या है Salman Khan vs Ashneer Grover मामला जिसमें कूदी Urfi Javed
बता दे कि सलमान खान ने बिग बॉस 18 में एंबेसडर से कहा था कि “मुझे अभी पता चला कि आप आने वाले हैं मैं तो आपको जानता भी नहीं था मुझे तो आपका नाम तक नहीं पता था।” इस दौरान अशनीर ग्रोवर पर Salman Khan ने जमकर निशाना साधा था जिसके बाद उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे थे। अब ऐसे में एक बार फिर उन्होंने भाईजान से पंगा ले लिया।