Atul Kulkarni: लाल सिंह चड्ढा के लेखक कहे या बंदिश बैंडिट्स फेम दिग्विजय राठी अपने हर किरदार से पर्दे पर जीवंत होकर अतुल कुलकर्णी उतरते है। इस सबके बीच Pahalgam Attack के बाद वह पहलगाम की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचे और सोशल मीडिया पर उनके तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहा वह आतंकियों को यह संदेश देते हुए दिखे कि कश्मीर हमारा है हम यहां आएंगे। टेरर अटैक के बीच बेखौफ वहां पहुंचे Atul Kulkarni ने लाइमलाइट तो भले ही बटोर ली है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्या कहा एक्टर ने जिस पर भड़क उठे यूजर्स।
अतुल कुलकर्णी ने Pahalgam जाकर आतंकियों को दिया ये जवाब
वीडियो में जब मीडिया Bandish Bandits एक्टर से पूछती है कि कल कल धाराओं के बीच आप पहलगाम में बैठे हैं कैसा फील हो रहा है। इस पर Atul Kulkarni कहते है, “22 तारीख को जो हादसा हुआ है वह बहुत दुखद है ऐसा नहीं होना चाहिए था हम पूरा देश बहुत दुखी है। हमेशा ऐसी चीज जब हो जाती है तो हम क्या करते हैं तो हम यह करते हैं कि हम सोशल मीडिया पर कुछ लिख देते हैं। हम कुछ दोस्तों से बातें करते हैं। व्हाट्सएप भेज देते हैं मैंने सोचा कि मैं क्या कर सकता हूं कोई लाइव एक्शन कर सकता हूं तो मेरे दिमाग में आया एक चीज जो मैंने पढ़ी 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। यहां पर जो आतंकवादी हैं वह संदेश क्या देना चाहते हैं हमें वह यह संदेश दे रहे हैं कि भाई साहब आप हमारे कश्मीर में आईयेगा मत।”
कश्मीर हमारा है कहने का Atul Kulkarni का अलग अंदाज
अतुल कुलकर्णी आगे कहते हैं, “मैंने सोचा कि भाई यह तो नहीं होगा यह हमारा कश्मीर है। यह हमारा देश है हम तो आएंगे। यही तो जवाब मुझे लगता है देना चाहिए। यहां आना चाहिए और लोगों को बताने कि भाई मैं आया हूं आप भी आए। मुझे लगता है कि क्या है ना टूरिज्म एक आर्थिक कारण तो है फाइनेंशियल उसमें जो भी नुकसान होता है वह तो है लेकिन टूरिज्म क्या करता है वह लोगों को एक दूसरे मिलवाता है।”
लोगों ने लगाई Atul Kulkarni को लताड़
अतुल कुलकर्णी की इन बातों को सुनने के बाद है कुछ यूजर से जो उनके हिम्मत की तारीफ करते नजर आए तो कुछ लोग ऐसे भी है जो उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, “अतुल कुलकर्णी कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट नक्सली गिरोह का सदस्य जो विशेष समुदाय के आतंकवादियों की आलोचना या निंदा करने की हिम्मत नहीं करेगा। अतुल कुलकर्णी Pahalgam Attack के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।” वहीं एक यूजर ने कहा, “अरे मुर्ख तुम रील ओर रियल दोनों में ही विलेन लगते हो तुम जो भी नौटंकी करते हो।” बाकी यूजर्स भी लताड़ लगाने में पीछे नहीं हैं।