रविवार, दिसम्बर 21, 2025
होममनोरंजनAvatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 2: क्या भारत में...

Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 2: क्या भारत में जेम्स कैमरून की इज्जत की लगी वाट, अवतार 2 की कमाई के सामने निकली फिसड्डी

Date:

Related stories

Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 2: 2200 करोड़ के बजट में जेम्स कैमरून अवतार 3 लेकर आए। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की पापुलैरिटी कुछ इस कदर है कि लोग इसके लिए बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। हालांकि 4 साल पहले रिलीज होने वाली अवतार 2 को भारत में 391 करोड़ से ज्यादा की कमाई मिली थी लेकिन अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानने के बाद शायद आपके होश हो जाए। अवतार 2 की कमाई के सामने यह फिल्म फिसड्डी साबित हुई है। जानिए कहां चूक गई अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 और कैसे फिलहाल जेम्स कैमरून का जादू नहीं देखा जा रहा है।

Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 2 में देखें किस भाषा में हुई कितनी कमाई

अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 22.35 करोड रुपए बताई जा रही है। सैकनिल्क की इस रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लिश में इस फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपए की कमाई की है तो हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगु में 2.5 करोड़ तो तमिल में 3 करोड़ के साथ कन्नड़ में 0.08 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ देखा जा रहा है। 17% की ओपनिंग डे की कमाई से निश्चित तौर पर बढ़ोतरी हुई है लेकिन कुल कलेक्शन फिलहाल भारत में 44.47 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अवतार 2 के शहंशाहत का बाल भी बांका नहीं कर सकी अवतार फायर एंड ऐश

अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से हटके अगर अवतार 2 की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो 2021 में इसने 42.5 करोड रुपए छापे थे। जहां अंग्रेजी में 22.85 करोड़ तो हिंदी में 13 करोड़, तेलुगु में 3.7 करोड़ तो तमिल में 2.5 करोड़ और मलयालम में 0.45 करोड़ रुपए की कमाई देखी गई थी। निश्चित तौर पर यहां अवतार फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 काफी कम है। इसकी एक वजह भारत में रणवीर सिंह की धुरंधर की धुआंधार कमाई हो सकती है जो 500 करोड़ के पार हो चुकी है। ऐसे में वर्ल्डवाइड हाई बजट में तैयार हुई अवतार फायर एंड ऐश आखिर कब कमाल दिखाती है इस पर नज़रें रहने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories