Home मनोरंजन Avatar: Fire and Ash Trailer: क्या 25000 करोड़ कमाने वाली फ्रेंचाइजी से...

Avatar: Fire and Ash Trailer: क्या 25000 करोड़ कमाने वाली फ्रेंचाइजी से आगे निकल पाएगी तीसरी कड़ी ? 2 मिनट के वीडियो को देख लोग हुए इमोशनल

Avatar: Fire and Ash Trailer: जैम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म अवतार 3 यानी अवतार फायर एंड ऐश का ट्रेलर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर काफी रोमांचक है। इसे देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

Avatar: Fire and Ash Trailer
Photo Credit- Google Avatar: Fire and Ash Trailer

Avatar: Fire and Ash Trailer: 2009 में रिलीज होने वाली अवतार फिल्म को लोगों ने किस कदर पसंद किया है इस बात में कोई शक नहीं है। तभी यह फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार है। वहीं इस सब के बीच अब इसकी तीसरी कड़ी यानी अवतार: फायर एंड ऐश रिलीज होने के लिए तैयार है जिसका ट्रेलर जारी किया गया। सोशल मीडिया पर James Cameron की Avatar: Fire and Ash Trailer को देखने के बाद यूजर्स के बीच में खलबली मच गई है और लोगों का कहना है कि उन्हें बचपन की याद आ गई। यूजर्स इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं। अवतार: फायर एंड ऐश ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

क्यों रहेगी अवतार: फायर एंड ऐश कमाई पर नजर

Credit- Avatar

जहां 2009 में रिलीज हुई अवतार ने 25000 करोड रुपए की कमाई दुनियाभर में की है और 2.97 बिलियन डॉलर की कमाई बताई जा रही है। वहीं 2022 में अवतार मूवी वे ऑफ वाटर जारी किया गया था जिसने करीब 2.3 बिलियन डॉलर यानी 20000 करोड़ के आसपास कमाई की थी। अब ऐसे में तीसरी कड़ी पर लोगों की नजरे होने वाली है।

Avatar: Fire and Ash Trailer को लेकर मेकर्स ने किया खुलासा

जहां तक बात करें 2 मिनट 25 सेकंड के अवतार फायर एंड डेस्क ट्रेलर की तो इसे जारी करते हुए मेकर्स ने कहा अवतार: फायर एंड ऐश के साथ जेम्स कैमरून दर्शकों को एक नए रोमांचक रोमांच में वापस पेंडोरा ले जाते हैं, जिसमें मरीन से नावी नेता बने जेक सुली (सैम वर्थिंगटन), नावी योद्धा नेयतिरी (ज़ो सलदाना) और सुली परिवार शामिल हैं। James Cameron, रिक जाफ़ा और अमांडा सिल्वर द्वारा लिखित और जेम्स कैमरून, रिक जाफ़ा और अमांडा सिल्वर द्वारा लिखित इस फ़िल्म में जोश फ़्रीडमैन और शेन सालेर्नो की कहानी भी है। इसमें सिगोरनी वीवर, स्टीफ़न लैंग, ऊना चैपलिन, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, ट्रिनिटी ब्लिस, जैक चैंपियन, बेली बैस और केट विंसलेट भी हैं।

लोगों के अवतार फायर एंड ऐश ट्रेलर पर देखें रिएक्शन

Avatar: Fire and Ash Trailer देखने के बाद लोग का कहना है कि यह अवतार वे ऑफ़ वाटर से बेहतर होगा तो लोगों को बचपन की याद आ गई है। यूजर्स का कहना है कि इंतजार काफी खूबसूरत रहा क्योंकि यह ट्रेलर जबरदस्त है। भारत में 19 दिसंबर को अवतार फायर एंड ऐश रिलीज होने वाली है जिसकी घोषणा की गई है और यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में दस्तक देने के लिए तैयार है जहां तक बात करें अवतार की तो रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनने में करीब 2100 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।

Exit mobile version