शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025
होममनोरंजनAvatar: Fire And Ash Twitter Review: क्या जेम्स कैमरून ने फैंस के...

Avatar: Fire And Ash Twitter Review: क्या जेम्स कैमरून ने फैंस के इंतजार पर फेरा पानी, देखने के बाद दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Avatar: Fire And Ash Twitter Review: हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार जेम्स कैमरून अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए एक बार फिर आ चुके हैं लेकिन क्या अवतार: फायर एंड ऐश उस कदर कमाल दिखा पाई है जिसके लिए लोग इंतजार में थे। 3 साल के बाद इस फिल्म का एक और सीक्वल भारत में 19 दिसंबर को रिलीज किया गया। इस सब के बीच अवतार: फायर एंड ऐश ट्विटर रिव्यू देखने के बाद शायद आपको झटका लग सकता है। क्या इस फिल्म को लोगों ने उसे कदर प्यार दिया है। आखिर कहां उन्हें निराशा हाथ लगी है और कहां फैंस का दिल खुश हो गया है। आइए जानते हैं अवतार: फायर एंड ऐश ट्विटर रिव्यू क्या है।

Avatar: Fire And Ash Twitter Review में लोगों ने दी शॉकिंग प्रतिक्रिया

जहां तक अवतार: फायर एंड ऐश ट्विटर रिव्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसकी कहानी को बोरिंग बताया है। जहां यूजर ने लिखा मुझे यह कहते हुए खुशी नहीं हो रही की अवतार: फायर एंड ऐश ने मुझे निराश किया। यह खूबसूरत है लेकिन अपनी ज्यादातर झगड़ों को सुलझाने में नाकाम रहता है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जेम्स कैमरून ने अपनी जानी पहचानी कहानी से शानदार फिल्म मेकिंग को खराब कर दिया। अवतार: फायर एंड ऐश एक बेहतर तरीका में हो सकता था। एक यूजर ने कहा अवतार: फायर एंड ऐश बहुत ज्यादा प्लॉट और बहुत ज्यादा कहानी है इतनी कि यह बना बनाया लगता है।

अवतार: फायर एंड ऐश की तारीफ करते हुए क्या बोल रहे फैंस

हालांकि अवतार: फायर एंड ऐश ट्विटर रिव्यू में फैंस इसे शानदार भी बताया है। जहां एक यूजर का कहना है कि अवतार: फायर एंड ऐश शानदार विजुअल ट्रीट है। एक सिनेमैटिक मास्टरपीस। बाकी फैंस भी अपने प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

अवतार: फायर एंड ऐश से पहले दोनों पार्ट ने मचाई है सुनामी

गौरतलब है कि अवतार का सबसे पहला पाठ 2009 में रिलीज किया गया था जिससे लोगों ने काफी पसंद किया। पंडोरा की दुनिया और अल्फा सेंटूरी सिस्टम पर आधारित इस कहानी ने लोगों का कुछ इस कदर दिल जीता कि दुनिया भर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लगभग 13 साल के इंतजार के बाद एक बार फिर 2022 में अवतार द वे आफ वॉटर रिलीज हुई जिसने एक बार फिर अंधाधुन कमाई से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा दी। 3 साल के इंतजार के बाद जेम्स कैमरून अवतार: फायर एंड ऐश लेकर आए हैं और पिंडोरा की दुनिया का विस्तार हुआ है।

अगर आप भी अवतार के बड़े फैन हैं तो आप सिनेमाघर में इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं क्योंकि ट्विटर पर इसे मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिल रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories