Avneet Kaur: अवनीत कौर वह नाम जो हर बार सनसनी मचा देती है। अपने अंदाज से टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस पर फिलहाल शाहिद कपूर की फिल्म ‘चुप चुप के’ का खुमार देखा गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने Chup Chup Ke फिल्म के कॉमेडी डायलॉग को भी रीक्रिएट करती हुई नजर आई। यह वीडियो वाकई मजेदार है और Avneet Kaur के फैंस को हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। जहां वह राजपाल यादव के डायलॉग की मिमिक्री करती दिखी। हालांकि लोगों की नजरे तो अवनीत कौर की खूबसूरती पर अटक गई जो हर बार से हटके नजर आया।
Avneet Kaur के एक्सप्रेशन को देख नहीं हटेंगी नजरें
अवनीत कौर दांडिया डायलॉग की मिमिक्री करती हुई दिखी और इस दौरान वह पिंक टॉप में नजर आई। सिंपल मैसी हेयरस्टाइल और कानों में इयररिंग्स पहन कर वह बवाल मचाती हुई नजर आई। कहने में कोई शक नहीं है कि चुप चुप के डायलॉग को उन्होंने जिस तरह से रीक्रिएट किया वह किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है। यही वजह है कि फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों की नजरें उनकी एक्सप्रेशन पर अटक गई है।
Avneet Kaur को लेकर फैंस पर दिखा गजब क्रेज
अवनीत कौर के वीडियो को लेकर फैंस का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है और इसे देखकर कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। वीडियो को 97000 से ज्यादा लाइक मिले हैं तो 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग Avneet Kaur के एक्सप्रेशन के साथ-साथ उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के फैन हो गए हैं और कमेंट में भर भर कर तारीफ करते दिख रहे हैं। अवनीत कौर बीते दिन ग्लैमरस फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रही है जहां वह रेड टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आई थी। उनके किलर एक्सप्रेशन को लोगों से काफी प्यार मिला।
Avneet Kaur की बात करें तो वह बहुत जल्द शांतनु माहेश्वरी के साथ लव इन वियतनाम में नजर आने वाली है।