Home मनोरंजन ‘दीदी कोहली को रिटायरमेंट से…’ Avneet Kaur की लेटेस्ट फोटोज देख लगी...

‘दीदी कोहली को रिटायरमेंट से…’ Avneet Kaur की लेटेस्ट फोटोज देख लगी विराट फैंस की लाइन! किसी ने कहा स्टनिंग तो किसी को लगी ‘जंगली बिल्ली’

Avneet Kaur: अवनीत कौर अपनी तस्वीरों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है और विराट कोहली के फैंस अजीबोगरीब कमेंट्स करते हुए दिखे हैं। आइए देखते हैं क्या है इन फोटोस में खास जो फिलहाल चर्चा में है।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Avneet Kaur

Avneet Kaur: अवनीत कौर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। वहीं बीते कुछ दिनों से वह विराट कोहली की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। दरअसल उनके एक तस्वीर को Virat Kohli की तरफ से लाइक मिला जिसके बाद Avneet Kaur की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर विराट कोहली के फैंस की लाइन लग गई और यूजर्स उन्हें यहां तक कहते नजर आ रहे हैं कि दीदी प्लीज विराट को रिटायरमेंट वापस लाने के लिए बोलो। आइए देखते हैं यूजर्स के मजेदार रिएक्शन जो तस्वीरों पर आ रहे हैं।

सिंप्लिसिटी और स्टाइलिश फैशन से अवनीत कौर ने उड़ाया गर्दा

जहां तक बात करें तस्वीरों की तो Avneet Kaur लंदन यूनाइटेड किंगडम से अपनी फोटोज शेयर की है जहां वह व्हाइट शर्ट को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। व्हाइट शर्ट को टाइगर प्रिंट स्किनी के साथ इस फ्लॉन्ट कर रही है। अवनीत कौर की अदाएं देखने लायक है। गॉगल्स और ग्लोसी मेकअप से वह अपने लुक में चार चांद लगा रही है। सिंपलीसिटी और खूबसूरती में अवनीत कौर का वाकई कोई जवाब नहीं है और और ये तस्वीरें इस बात का सबूत है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लोगों में भर भर कर प्यार लुटाया है लेकिन विराट कोहली के फैंस यहां ज्यादा देखने को मिले।

Virat Kohli के फैंस क्या बोल रहे Avneet Kaur की फोटो को देखने के बाद

अवनीत कौर की इन फोटोज को देखने के बाद एक यूजर ने कहा जंगली बिल्ली तो एक यूजर ने कहा दीदी विराट से कहो कि रिटायरमेंट वापस ले ले। एक यूजर ने कहा कि आप की वजह से विराट ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बाकी यूजर्स भी Virat Kohli को लेकर मजे लेने में पीछे नहीं है।कहने में कोई शक नहीं है कि एक बार फिर Avneet Kaur की ये तस्वीर है लाइमलाइट बटोरने में पूरी तरह से कामयाब रही है।

वैसे यह पहली दफा नहीं है जब अपनी फोटोज को लेकर अवनीत कौर चर्चा में आई हूं लेकिन इस बार विराट कोहली के फैंस के लिए भी यह स्पेशल रहा।

Exit mobile version