Home मनोरंजन ‘दयनीय…’ Virat Kohli के साथ इस हाल में दिखी Anushka Sharma तो...

‘दयनीय…’ Virat Kohli के साथ इस हाल में दिखी Anushka Sharma तो क्यों बौखला उठे यूजर्स! रिएक्शन देख सब हो जाएगा साफ

Virat Kohli and Anushka Sharma: अवनीत कौर विवाद के बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को स्पॉट किया गया और इस दौरान क्यों एक्ट्रेस टोल होने लगी। आइए जानते हैं यूजर्स के रिएक्शन क्या है जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। एक बार फिर चर्चा में आ गए कपल।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Virat Kohli and Anushka Sharma

Virat Kohli and Anushka Sharma: पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फैंस के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इस सब के बीच एक बार फिर उन्हें साथ में स्पॉट किया गया तो लोगों का कहना है कि वह लंदन के लिए रवाना हुए हैं। मुंबई में Anushka Sharma Virat Kohli को इग्नोर करती हुई दिखी थी। इसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए देखे थे। इस सबके बीच जब एयरपोर्ट पर दोनों साथ में स्पॉट हुए तो एक बार फिर अनुष्का शर्मा को देखकर यूजर्स बातें बनाने लगे हैं। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में जो फिलहाल चर्चा में है।

Virat Kohli and Anushka Sharma आए क्यों चर्चा में

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें Anushka Sharma लूज कॉटन शर्ट को वाइड लेग डेनिम पैंट के साथ कैरी करती हुई नजर आई। दूसरी तरफ कूल लुक में अपने स्टाइल से Virat Kohli ने लोगों का दिल जीत लिया लेकिन इस वीडियो में एक बार फिर कैमरे पर पोज देने से अनुष्का शर्मा असहज नजर आई। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करने हुए नजर आए। वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्दबाजी में जाते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या बोल रहे लोग विराट कोहली और Anushka Sharma को देखकर

Virat Kohli and Anushka Sharma के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “फ्लॉप शर्मा।” तो दूसरे में लिखा, “फिर उन्होंने सेल्फी लेने से मना कर दिया ध्यान से देखो और बुढी अनुष्का को पता नहीं क्या ही समझती थी खुद को फ्लॉप करियर अपने पति के लिए जानी जाती है।” वहीं एक यूजर ने कहा, “आजकल ड्रेसिंग सेंस कैसी दयनीय हो गई है। बाकी यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी। प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने सात फेरे लिए थे फिलहाल अकाय और वामिका के प्राऊड पैरंट्स हैं। बीते दिन जब अवनीत कौर की तस्वीर पर उनका एक लायक आया तो हलचल मच गई हालांकि बाद में क्रिकेटर ने एल्गोरिथम गलती बता कर उससे किनारा करते हुए दिखे।

Exit mobile version