Avneet Kaur: अवनीत कौर सोशल मीडिया का पारा गर्म करने में कभी पीछे नहीं रहती है और ऐसे में एक से बढ़कर एक जबरदस्त लुक से वह लोगों का दिल जीत लेती है। एक बार फिर लेटेस्ट फोटोज को लेकर वह सुर्खियां बटोर रही है जहां ट्रेंडी स्विम लुक में वह जिस तरह से बेबाक अदाओं से फैंस को लुभा रही है। वह देखने के बाद निश्चित तौर पर चाहने वाले क्रेजी हो गए हैं। गोवा से Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर लोगों को झलक दिखाई और एक बार फिर उन्होंने स्नैप से लोगों का दिल जीत लिया है। वह गोवा में मस्ती करती नजर आ रही है।
अवनीत कौर की नजाकत और फैशन को देख दिल हार जाएंगे आप
फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में Avneet Kaur ने लिखा, “धीमी गति से जीवन जीना।” ग्रीन रिविलिंग क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक एंड व्हाइट सारंग को स्टाइल कर रही अवनीत कौर के फैशन का कोई जवाब नहीं है। इसे उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ नेचुरल बुक से कंप्लीट किया। हाफ क्लच हेयर स्टाइल के साथ ब्लैक पर्ल नेकलेस से इस लुक में चार चांद लगा रही है और तस्वीरों में उनकी नजाकत और खूबसूरती देख किसी का भी दिल फिदा हो जाए। जिस तरह बेबाक होकर अवनीत पोज दे रही है यह उन्हें सबसे हटके बनाने के लिए काफी है।
गोवा वेकेशन से फोटोज शेयर कर Avneet Kaur ने फैंस की कर दी बोलती बंद
अवनीत कौर की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। जब बात करें एक्ट्रेस के अंदाज की तो वह हर बार टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहना खूब जानती है। इन फोटोज को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हर तस्वीर में Avneet Kaur टोंड बॉडी के साथ-साथ टैटू को भी फ्लॉन्ट करती दिखी है जो उनके स्टाइल में एक अलग टच देने के लिए काफी है। फैंस को दीवाना बनाने में माहिर एक्ट्रेस के गोवा वेकेशन से फोटोज फिलहाल सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है।