Home मनोरंजन Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: Lokah Chapter 1 की हुकूमत...

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: Lokah Chapter 1 की हुकूमत के आगे पस्त हुए Tiger Shroff संग Sanjay Dutt, कमाई में देखें उठापटक

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से क्या अपना दबदबा एक बार फिर दिखा पाए टाइगर श्रॉफ, आइए जानते हैं लोका चैप्टर 1 के आगे किस तरह से हुई पस्त, कमाई जान आपको नहीं होगा यकीन।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3
Photo Credit- Google Baaghi 4 Box Office Collection Day 3

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 जो ए हर्षा के निर्देशन में बनी है और इसमें संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा जैसे सितारों की जमघट दिखी। बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर उस कदर कमाल नहीं दिखा पा रही है क्योंकि कल्याणी प्रियदर्शन की Lokah Chapter 1 का कमाल बागी 4 के आगे ज्यादा देखने को मिल रही है। लोका चैप्टर 1 11वें दिन यानी रविवार को कमाई से एक अलग ही अपना परचज दिखाने में कामयाब है और Baaghi 4 Box Office Collection Day 3 को मात खानी पड़ी है। आइए जानते हैं Tiger Shroff की बागी 4 का हाल क्या है और इसने रविवार को कितनी कमाई की।

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से टाइगर श्रॉफ का देखें जादू

Sacnilk की रिपोर्ट में Baaghi 4 Box Office Collection Day 3 यानी रविवार की कमाई की बात करें तो इसने 10 करोड रुपए छापे हैं। 8.11% प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ फिल्म की कुल कमाई 31.40 करोड़ रुपये हो चुकी है। बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से Tiger Shroff अपना दबदबा तो दिखा रहे हैं लेकिन इस कदर कमाल नहीं दिखा है जिस तरह से दर्शकों को उम्मीद थी। मेकर्स इसे एक्साइटिंग बनाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी है लेकिन फिलहाल तो सिर्फ शुरुआत है। आगे यह क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प है।

टाइगर श्रॉफ कीBaaghi 4 Box Office Collection Day 3 के आगे लोका चैप्टर 1 का कमाल

बागी 4 से हटके अगर Lokah Chapter 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.25 करोड़ है। मलयालम में 7.5 करोड़ तो तमिल में 0.9 करोड़, तेलुगु में 1.35 करोड़ वही हिंदी में 0.5 करोड रुपए की कमाई देखने को मिली है। मलयाली भाषा में रिलीज होने वाली लोका चैप्टर 1 में कल्याणी प्रियदर्शन का सुपरहीरो ड्रामा में फुल ऑन कमाल का काम किया है। 11 दिन में कुल कलेक्शन 82 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है और ऐसे में बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

द बंगाल फाइल्स, परम सुंदरी से तकरार के बीच निश्चित तौर पर Tiger Shroff का दबदबा देखने को मिला लेकिन Lokah Chapter 1 के आगे उन्हें फेल होना पड़ रहा है।

Exit mobile version