Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 रिलीज के दूसरे दिन आखिर क्या कमाल कर रही है। क्या यह सबसे बड़ी खूनी प्रेम कहानी अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा को मात दे पाई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी तकरार विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स से हुई लेकिन यहां फुल ऑन धमाल Tiger Shroff और संजय दत्त की जोड़ी का देखा गया। Saiyaara से मात खाकर Baaghi 4 Box Office Collection Day 2 आखिर क्या है। किस तरह यह अपना दबदबा दर्शकों के बीच दिखा रही है इसके लिए आइए जानते हैं शनिवार को कमाई का क्या हाल रहा।
बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से टाइगर श्रॉफ और Sanjay Dutt का दबदबा
जहां तक Tiger Shroff की सबसे बड़ी खूनी लव स्टोरी Baaghi 4 Box Office Collection Day 2 की बात करें तो इसने 9 करोड रुपए छापे हैं। हालांकि शुक्रवार की कमाई से शनिवार को 25% की कमी दर्ज की गई और ऐसे में भारत में कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपए हो चुकी है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि The Bengal Files को टाइगर श्रॉफ ने पटकनी दे दी लेकिन संजय दत्त के साथ वह सैयारा का बाल भी बांका ना कर सके। 21 करोड़ कमाने वाली बागी 4 में हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा जैसे सितारे भी नजर आए थे।
Saiyaara के सामने फेल लेकिन द बंगाल फाइल्स के सामने Baaghi 4 Box Office Collection Day 2 की शहंशाहत
वही Sacnilk की रिपोर्ट में बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में टाइगर श्रॉफ और Sanjay Dutt का दबदबा देखा जा रहा है। दूसरे दिन पर विवेक अग्निहोत्री की सच्चाई पर आधारित फिल्म ने महज 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन से इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस सबसे हटके अगर अहान पांडे की मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली सैयारा की बात करें तो इसने दूसरे दिन पर 26 करोड रुपए की कमाई की थी। दुनिया भर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल है।
आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर ए हर्षा के निर्देशन बनने वाली साजिद नाडियाडवाला की Tiger Shroff और संजय दत्त की Baaghi 4 कलेक्शन में क्या कमाल दिखाती है क्योंकि इसके तीनों पार्ट को देखने वाले दर्शकों का इसे लेकर खुमार साफ नजर आ रहा है।