Home मनोरंजन Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: लगभग 1 करोड़ कमाने वाली...

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: लगभग 1 करोड़ कमाने वाली The Bengal Files की हालत टाइट, देखें कैसे Tiger Shroff दिखा रहे रुतबा

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 आखिर क्या है, क्या टाइगर श्रॉफ का दबदबा विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स के आगे देखने को मिली। आइए जानते हैं क्या कहता है कलेक्शन का हाल और किसने मारी बाजी और किसे खानी पड़ी मात।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4
Photo Credit- Google Baaghi 4 Box Office Collection Day 4

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: जहां एक तरफ खूनी लव स्टोरी बागी 4 रिलीज हुई तो इसे टक्कर देने के लिए सच्चाई पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार स्टारर द बंगाल फाइल्स सिनेमाघर में दस्तक दी। दोनों फिल्मों की टक्कर वाकई फैंस के लिए तो काफी एक्साइटिंग है लेकिन कहीं ना कहीं विवेक अग्निहोत्री की सच्चाई का खुमार उस कदर नहीं देखा जा रहा है जैसा टाइगर श्रॉफ के फैंस पर जुनून नजर आ रहा है। यह सच है कि बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के सामने The Bengal Files का दबदबा ना के बराबर है। यही वजह है कि इस फिल्म पर लोगों की नजरे है। आइए जानते हैं Tiger Shroff की Baaghi 4 Box Office Collection Day 4 क्या है।

धड़ाम से गिर गए बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 से टाइगर श्रॉफ

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को कलेक्शन में 57.50% की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कमाई 4.25 करोड़ रुपए पर आ गई है। भारत में इसकी कुल कमाई 35.62 करोड़ बताई जा रही है। हालांकि यह तो सिर्फ शुरुआत है क्योंकि Tiger Shroff की बागी 4 के लिए उन सभी दर्शकों के बीच निश्चित तौर पर खुमार है जो इसके पिछले पार्ट्स को देख चुके हैं। खूनी लव स्टोरी इस बार और खास इसलिए है क्योंकि संजय दत्त के अलावा हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा भी दिखाई दे रही है जो कहीं ना कहीं द बंगाल फाइल्स के लिए मुसीबत है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4 के सामने The Bengal Files की कमाई शॉकिंग

वहीं बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 से हटके अगर द बंगाल फाइल्स की कमाई की बात करें तो सोमवार को इसका कलेक्शन 1.10 करोड रुपए पर आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट्स की माने तो कुल कमाई 7.50 करोड़ रुपए है जिसमें थोड़ी फेरबदल हो सकती है। यह कहीं ना कहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म के आगे काफी कम है। Baaghi गी 4 के सभी गानों और दर्शकों के द्वारा स्टार कास्ट को खूब प्यार मिल रहा है। ए हर्षा द्वारा निर्देशित साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में मारपीट, एक्शन, प्यार और रोमांस की कमी नहीं है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version