Home मनोरंजन Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: Vivek Agnihotri की The Bengal...

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: Vivek Agnihotri की The Bengal Files को Tiger Shroff ने चटाई धूल जानें क्यों ऑडियंस ने बनाई दूरी?

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: Vivek Agnihotri की The Bengal Files पर Tiger Shroff की बागी 4 बुरी तरह से भारी पड़ रही है। यहां जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन आंकड़े।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: Picture Credit: GOOGLE

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों फिल्मों को 5 सितंबर को रिलीज किया गया था। जहां एक तरफ ‘बागी 4’ में Tiger Shroff और Sanjay Dutt जैसे सुपर स्टार हैं तो वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी सुपरहिट मूवी दे चुके Vivek Agnihotri की बंगाल दंगों पर आधारित ‘द बंगाल फाइल्स’ है। ये फिल्म काफी विवादों में रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही ये चारों खाने चित हो चुकी है। टाइगर श्रॉफ की मूवी ने स्लो कमाई करते हुए भी फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की टदा बंगाल फाइल्सट को पछाड़ दिया है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5 कितना हुआ?

Tiger Shroff और Sanjay Dutt की सस्पेंस और एक्शन पर आधारित लव स्टोरी टबागी 4ट से मेकर्स को इसके पिछले पार्ट्स की तरह काफी उम्मीद थी। लेकिन 100 करोड़ की लागत से बनी ये मूवी कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पा रही है।

Picture Credit: Sacnilk

‘बागी 4 ‘ने ऑपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, पांचवे दिन इसकी कमाई में गिरावट आ गई और ये 4 करोड़ पर अटक गई। Baaghi 4 Box Office Collection अभी तक 39.75 करोड़ रुपए है। जो कि, काफी कम है। Baaghi 4 Worldwide Box Office Collection लगभग 49 करोड़ तक पहुंच गया है।

Vivek Agnihotri की The Bengal Files पर भारी पड़ी Baaghi 4

फिल्म मेकर Vivek Agnihotri की ‘द बंगाल फाइल्स’ का बजट लगभग 50 करोड़ के आस-पास है। इस, फिल्म ने ऑपनिंग डे पर मात्र 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन ऑडियंस का बहुत ही कम रिस्पोंस मिलने के कारण इसका कलेक्शन सिर्फ 9.19 करोड़ रुपए ही अभी तक ही हो सका है। पांचवें दिन इस फिल्म ने 1.29 करोड़ की कमाई की है।

Picture Credit: Sacnilk

1946 के बंगाल दंगों की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को ऑडियंस ने नकार दिया है। इसका कारण Baaghi 4 को कहीं ना कहीं माना जा रहा है। इन दोनों फिल्मों को एक ही दिन 5 सितंबर को रिलीज किया गया था। लेकिन ऑडियंस ने The Bengal Files को छोड़ टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4 ‘ मूवी को चुना है। कलेक्शन के या आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version